गीता सफलता का अमोघ शास्त्र है-स्वामी विमर्शानंदगिरिजी महाराज
बीकानेर , 25 दिसम्बर। परम पूज्य ब्रह्म लीन स्वामी संवित् श्री सोमगिरिजी महाराज की प्रेरणा आशीर्वाद एवं अनुकम्पा से श्रीलालेश्वर महादेव मन्दिर, शिवमठ, शिवबाड़ी, बीकानेर के अधिष्ठाता पूज्य स्वामी श्रीविमर्शानन्द गिरि जी महाराज के सान्निध्य में दिनांक 25 दिसंबर, 2024, बुधवार को 28वां गीता-ज्ञान पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न हुआ। सायं 4ः00 बजे समारोह का शुभांरभ पूज्य श्रीस्वामी जी महाराज, विधायक (बीकानेर पश्चिम) जेठानंद व्यास, महाराज गंगा सिंह विश्वविद्यालय एवं राजूवास के कुलपति प्रोफेसर, मनोज दीक्षित, प्रन्यास के न्यासी ब्रजगोपाल व्यास, द्वारकाप्रसाद पच्चीसिया द्वारा दीप प्रज्जवलन एवं मंगलाचारण से किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय वर्ग के गीता भाषण प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे विद्यार्थियों को क्रमशः 5100, 3100 एवं 1100 रुपये का नकद पुरस्कार, स्मृत्ति चिह्न एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किए गएं। गीता-ज्ञान-परीक्षा, गीता-श्लोक-स्मरण परीक्षा में विजेता विद्यालयों के कुल विजेता प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार, स्मृति चिह्न, प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। सर्वश्रेष्ठ विधालय का पुरस्कार प्रार्थना शिक्षण समिति माध्यमिक विद्यालय, शिवबाड़ी को प्रदान किया गया तथा महाविद्यालय स्तरीय डॉ छगन मोहता स्मृति चल वैजयन्ती श्री भीमसेन चौधरी राजकीय महाविद्यालय लूणकरणसर को प्रदान की गईं। स्वामी जी महाराज ने विद्यार्थियों को आशीर्वचन देते हुए कहा कि गीता सफलता का अमोघ शास्त्र है। गीता के श्लोकों को कंठस्थ करने से एकाग्रता बढ़ जाएगी जिससे विद्यार्थी जीवन में सफलता का मार्ग सुनिश्चित हो जाएगा। इस समारोह के विजेता प्रतिभागियों को पूज्य श्रीस्वामी जी महाराज, विधायक (बीकानेर पश्चिम) श्री जेठानंद व्यास, महाराज गंगा सिंह विश्वविद्यालय एवं राजूवास के कुलपति प्रोफेसर, मनोज दीक्षित ने सम्मानित किया।
मानव प्रबोधन प्रन्यास के विजेन्द्र सिंह भाटी के अनुसार शेष विद्यालयों के पुरस्कार उनके विद्यालय पहुंचा दिए जाएंगे। संपूर्ण कार्यक्रम के सफल आयोजन में ब्रजगोपाल व्यास, राजकुमार कौशिक, हरीशचंद्र शर्मा, हरनारायण खत्री, कन्हैयालय पंवार, आचार्य शैलेश तिवारी, घनश्याम स्वामी, रमेश जोशी, साकेत शर्मा, सुरेश गुप्ता, बजरंगलाल शर्मा, श्यामसुंदर तिवारी, हरिओम पूंज, रमेश शर्मा, राजीव मित्तल, जितेन्द्र सिंह बीका, मंजूलता शर्मा, शशि गुप्ता, बेला दाधीच, स्वाति शर्मा, आदि का सहयोग रहा प्रन्यास के न्यासी गण, कार्यकारिणी एवं नगर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।