नियमित विश्लेषण कर विभागीय योजनाओं को दें गति- सुराणा

दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं

जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने बिजली, पानी, चिकित्सा सहित आवश्यक सेवाओं की बैठक में दिए निर्देश, एडीएम अर्पिता सोनी, सीईओ श्वेता कोचर, एसडीएम बिजेंद्र सिंह सहित अधिकारी रहे मौजूद

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

चूरू, 04 नवंबर। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने सोमवार को डीओआईटी वीसी सभागार में बिजली, पानी, चिकित्सा सहित आवश्यक सेवाओं की बैठक में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

mmtc
pop ronak

जिला कलक्टर ने सभी अधिकारियों से चर्चा करते हुए निर्देश दिए कि विभागीय गतिविधियों का नियमित एनालिसिस करें। सीएमओ, सीएस कार्यालय, जनसुनवाई, लोकायुक्त व आयोग से प्राप्त एवं सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों में समुचित कार्रवाई करते हुए यथाशीघ्र निस्तारण करें। शिकायतों को फ्लैग करके पेंडेंसी दुरूस्त करें तथा पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों में रिजेक्शन व जवाब भिजवाने वाले मामलों में परिवादियों को संतुष्ट करें। उन्होंने कहा कि समस्या चाहे किसी भी माध्यम से प्राप्त हुई हो, उसका त्वरित एवं संवेदनशील निस्तारण सुनिश्चित करें। संपर्क पोर्टल पर नियमित लॉगिन कर समस्या निस्तारण करते रहें। जिला स्तरीय जन सुनवाई व सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों को प्राथमिकता से निपटाएं।

khaosa image changed
CHHAJER GRAPHIS

उन्होंने सीईओ एवं डिस्कॉम के अधिकारियों से कहा कि सभी विकास अधिकारियों से चर्चा कर जिले में पीएम सूर्यघर योजनान्तर्गत मॉडल सोलर गांव बनाएं। एक मॉडल गांव को योजनान्तर्गत 1 करोड़ रुपए की सहायता राशि देय है। इसके लिए ग्रामीणों को जागरूक करने हेतु आईईसी गतिविधियां आयोजित की जाएं।

सुराणा ने राजीविका डीपीएम से कहा कि राजीविका की डिजीटल लिटरेसी कार्यक्रम को संचालित करें तथा मास्टर ट्रेनर तैयार करें। इसी के साथ राजीविका व वन विभाग के अधिकारी इकोफ्रेंडली हाट आदि लगाने पर एक्ससाइज करें। राजीविका महिलाओं के माध्यम से राजीविका उत्पादों, जिले के संबंधित उत्पादों एवं वन विभाग के उत्पादों को हाट आदि में प्रदर्शित करें। उन्होंने शिक्षा अधिकारियों से कहा कि दीपावली छुट्टियों के दौरान सभी विद्यालयों में बच्चों को दिए गए टास्क के अनुसार बुक रीडिंग कॉम्पीटिशन में समरी लिखवाकर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित करें।

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन में आ रही व्यवहारिक समस्याओं का तत्काल समाधान करें। सुनिश्चित करें कि तत्काल सभी बजट घोषणाओं की क्रियान्विति हो। इसके लिए आवश्यकता अनुसार भूमि चिन्हीकरण, भूमि आवंटन, भूमि अवाप्ति की कार्यवाही तथा प्रोजेक्ट वर्क तत्काल पूरे करें।

उन्होंने सभी उपखंड अधिकारियों एवं नगर निकाय अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनके क्षेत्रों में पानी भराव वाले स्थानों को चिन्हित कर समस्या के निस्तारण के लिए अभी से एक्सरसाइज करें। एकत्र पानी के इस्तेमाल या रिचार्ज के लिए प्लानिंग करें। ग्रामीण क्षेत्रों में जल भराव की समस्या के निस्तारण के लिए रिचार्ज कुएं आदि की कार्ययोजना बनाएं। उन्होंने कहा कि सभी उपखंड अधिकारियों से कहा कि अपने क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करें और मूलभूत सुविधाओं की सुनिश्चितता करें। अपने क्षेत्र के बीएलओ के माध्यम से मतदाता सूची में पंजीकरण के लिए आवेदन प्राप्त करें तथा निर्धारित लक्ष्य पूरे करें। इसी के साथ निरीक्षण के दौरान गारंटी पीरियड की सड़कों की स्थिति देखें व क्षतिग्रस्त सड़कों की रिपोर्ट देकर सानिवि अधिकारियों से समन्वय कर दुरूस्त करवाएं।

उन्होंने सभी ब्लॉक स्तरीय एवं जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने कार्यालयों में तंबाकू निषेध के पोस्टर्स, बैनर आदि लगवाए जाएं तथा कार्यालय परिसरों को तंबाकू मुक्त बनाया जाए। परिसरों में तंबाकू का सेवन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करें।

सुराणा ने बजट घोषणाओं, सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों, लंबित बिजली व पेयजल कनेक्शन, आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बिजली व पेयजल कनेक्शन, प्रोजेक्ट कायोर्ं, अटल भूजल योजना, डीएपी व एसएसपी आपूर्ति व वितरण, अवैध खनन, नरेगा एक्शन प्लान, सखी सेन्टर सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा कर समुचित निर्देश दिए।

एडीएम अर्पिता सोनी ने सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों के बारे में समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए।

इस दौरान सीईओ श्वेता कोचर, चूरू एसडीएम बिजेन्द्र सिंह, डीसीएफ भवानी सिंह, एसीईओ दुर्गा ढाका, एडीपीआर कुमार अजय, कृषि संयुक्त निदेशक डॉ जगदेव सिंह, पशुपालन संयुक्त निदेशक डॉ ओमप्रकाश, सीएमएचओ डॉ मनोज शर्मा, रोजगार सहायक निदेशक वर्षा जानू, पीएचईडी एसई रमेश कुमार राठी, डीएसओ सुरेन्द्र महला, डीईओ माध्यमिक गोविंद सिंह राठौड़, कोषाधिकारी प्रवीण सिंघल, डीओआईटी एसीपी नरेश टुहानिया, एपीआरओ मनीष कुमार, जिला खेल अधिकारी प्रकाशराम गोदारा, महिला अधिकारिता उपनिदेशक विप्लव न्यौला, एडिनशल चीफ इंजीनियर राममूर्ति, सानिवि एक्सईएन बीएल सोनी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक नगेंद्र सिंह राठौड़, एलडीएम अमरसिंह, सीपीओ भागचंद खारिया, उद्योग सहायक आयुक्त अजाला, सीपीओ भागचंद खारिया, आईसीडीएस उपनिदेशक डॉ नरेन्द्र शेखावत सहित अधिकारी मौजूद रहे।

 

bhikharam chandmal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *