बस की डिग्गी में मिला सवा करोड़ का सोना-चांदी
बीकानेर के युवक से 10 लाख रुपए जब्त
पाली पुलिस और डीएसटी टीम ने किया गिरफ्तार
बीकानेर , 7 अक्टूबर। निजी बस से सवा करोड़ का सोना-चांदी जब्त किया गया। वहीं 10 लाख रुपए के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया। रुपयों के बारे में युवक कोई जवाब नहीं पाया। पाली के गुड़ा एंदला पुलिस और डीएसटी टीम ने कार्रवाई की।
टीम ने शनिवार रात को गुजरात से आ रही मिलन ट्रेवल्स की बस को पणिहारी के पास रूकवाया था। बस की तलाशी के दौरान एक सवारी रेवन्तराम (48) पुत्र हेमाराम जाट के बैग में 10 लाख रुपए मिले। वह बीकानेर जिले के सुजानगढ़ रोड नोखा के रहने वाले है। रुपयों के बारे में वह कोई जवाब नहीं दे सका। टीम ने रुपयों को जब्त कर सवारी को शांतिभंग में गिरफ्तार किया।
डिग्गी में मिला सवा करोड़ का सोना-चांदी
टीम को तलाशी के दौरान बस की डिग्गी में भी 186 किलो चांदी और 18.5 ग्राम सोना मिला। डिग्गी में रखने वाला व्यक्ति सामने नहीं आया। इस पर सोना-चांदी भी जब्त किया गया, जिसकी बाजार कीमत करीब 1 करोड़ 34 लाख 10 हजार 600 रुपए बताई जा रही है। पुलिस मालिक की तलाश में जुटी है।