बीकानेर में स्कूल के टांके में मिला सरकारी-टीचर का शव



- चश्मा-फोन ऑफिस में था, चप्पल बाहर मिली तो शक हुआ,मामले की जांच में जुटी पुलिस
बीकानेर, 20 मार्च। बीकानेर के एक सरकारी स्कूल में पानी संग्रहण के टांके में टीचर का शव मिला है।टीचर के शव का गुरुवार को पोस्टमॉर्टम करवाया गया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। फिलहाल, शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।




गांव के लोगों से उत्साह से मिलते थे


हदां थानाधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि दासौड़ी गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में बने टांके में टीचर देवराज चारण का शव मिला है। 55 साल के चारण पिछले कुछ सालों से इसी स्कूल में कार्यरत थे। गांव के लोगों के साथ भी उनका अच्छा संपर्क था। बुधवार को स्कूल आए थे। छुट्टी के बाद उनका चश्मा और मोबाइल फोन ऑफिस में ही पड़े थे।
टांके के पास चप्पल मिली तो शक हुआ
ऐसे में चारण की तलाश की गई। उनकी चप्पल स्कूल में ही बने साढ़े दस फीट गहरे टांके के पास मिली। इस पर टांके के अंदर देखा तो उनका शव तैर रहा था। जैसे-तैसे चारण को बाहर निकाला गया। चारण को तुरंत निकटवर्ती अस्पताल भी ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। चारण के भतीजे पृथ्वीराज चारण ने हदां पुलिस थाने में मर्ग दर्ज कराई है। जिस पर थानाधिकारी ओम प्रकाश को जांच सौंपी गई है। बताया जा रहा है कि चारण पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रहे थे।