सुपर किड्स में ग्रेजुएशन डे एवं महिला दिवस का आयोजन
गंगाशहर , 9 मार्च। सुपर किड्स स्कूल के द्वारा ग्रेजुएशन डे एवं महिला दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तेरापंथ महिला मंडल गंगाशहर अध्यक्ष श्रीमती संजू लालानी रही। स्कूल की अध्यापिका श्रीमती किरण मारू ने तिलक लगाकर व बैच लगाकर मुख्य अतिथि व सभी पेरेंट्स का स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती को दीप प्रज्ज्वलित कर एवं सरस्वती डांस से किया गया।
तत्पश्चात नन्हे मुन्ने बच्चों ने रंगीन परिधानो में सुसज्जित होकर विभिन्न प्रकार के नृत्य, कविता एवं भाषण की प्रस्तुति दी जिससे सभा में उपस्थित हर व्यक्ति का मन मोह लिया।
श्रीमती संजू ने कहा बच्चे महकता गुलाब है बच्चों को अपना पूरा समय दें जिससे वह समाज में राष्ट्र का नाम ऊंचा कर पाएंगे। उन्हें कार नहीं बल्कि संस्कार देकर बड़ा करें। श्रीमती संजू का मेमेंटो देकर वूमेंस डे के अवसर पर स्कूल प्रांगण में अभिनंदन किया गया।पूरे वर्ष भर में आयोजित विभिन्न काॅम्पीटिशन में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले नन्हे कलाकारों को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया।
श्रीमती समता बांठिया एवं मौनिका सुथार ने सुपर किड्स की तारीफ करते हुए कहां कि यहां हमारे बच्चों को जो संस्कार एवं शिक्षा दी गई है वह कहीं ओर मिल पाना असंभव था। हमारे बच्चों की नींव को मजबूत करने में आपका बहुत सहयोग रहा इसलिए हम आपके आभारी रहेंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम की विभिन्न प्रस्तुतियों में रक्षिता सेठिया की भूमिका रही। कार्यक्रम का कुशल संचालन प्रेम बच्छ ने किया।