राजस्थली क्लब की 27वीं साधारण सदन बैठक का भव्य आयोजन


- पूनमहल्ली रोड स्थित होटल बॉम्बे हलवा हाउस में संपन्न हुई बैठक
चेन्नई, 25 मई। राजस्थली क्लब की 27वीं साधारण सदन की बैठक का आयोजन होटल बॉम्बे हलवा हाउस (पूनमहल्ली रोड) में बड़े ही उत्साह और गरिमा के साथ किया गया। सदन की शुरुआत मंगलाचरण से हुई, जिससे वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से भर गया। क्लब अध्यक्ष गुलाब गुलगुलिया ने सभी सदस्यों का आत्मीय स्वागत किया। इसके पश्चात क्लब के मंत्री सुरेश तातेड़ ने पिछले वर्ष में किए गए कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया, जिसे सदन ने सर्वसम्मति से पारित किया। कार्यवाहक कोषाध्यक्ष अनिल बोथरा ने आय-व्यय का विस्तृत ब्यौरा सदन के समक्ष रखा, जिसे भी सर्वसम्मति से स्वीकृति मिली।




बैठक के दौरान सत्र 2025-27 के लिए नई कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से गठन किया गया। नरेन्द्र बैद को क्लब का नया अध्यक्ष मनोनीत किया गया। उन्होंने अपने साथ अशोक तातेड़ को मंत्री एवं लक्ष्मीपत बैद को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया। बैठक का संचालन संतोष सेठिया ने कुशलतापूर्वक किया। बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई और क्लब के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ समापन हुआ।

