प्रथम सोपान ग्रेजुएशन समारोह का भव्य आयोजन


बीकानेर , 24 मार्च। श्री जैन पब्लिक स्कूल, बीकानेर में प्रथम सोपान ग्रेजुएशन समारोह का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ शालाध्यक्ष विजय कुमार कोचर, प्रधानाचार्या श्रीमती रूपश्री सिपानी, शाला प्रबंधक विश्वजीत गौड़ , अकादमिक हेड मीना जैन एवं अभिभावकों द्वारा दीप प्रज्जवलन , नवकार महामंत्र एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ। इसके पश्चात प्रेप कक्षा के नन्हे विद्यार्थियों ने मोहक अंदाज में वंदना नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।



शालाध्यक्ष विजय कुमार कोचर ने विद्यार्थियों को संस्कारित, अनुशासित एवं आधुनिक शिक्षा से सर्वांगीण विकास के लिए प्रेरित किया। उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे बच्चों को मोबाइल से दूर रखें और उनकी अनावश्यक मांगों को न मानें।


विद्यार्थियों ने गीत, नृत्य एवं ऑर्केस्ट्रा पर मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। प्रधानाचार्या श्रीमती रूपश्री सिपानी ने विद्यालय के उत्तरोत्तर विकास और शिक्षण के बढ़ते आयामों को पीपीटी के माध्यम से अभिभावकों के समक्ष प्रस्तुत किया। उन्होंने विद्यार्थियों को शिक्षण के आधारभूत सोपान में प्रवेश करने पर शुभकामनाएँ दीं तथा अभिभावकों के सहयोग एवं विश्वास के प्रति आभार व्यक्त किया।
विद्यालय की ओर से सभी ग्रैडटूएटेड विद्यार्थियों को स्मृति चिह्न भेंट कर सैश पहनाए गए। शैक्षणिक गतिविधि प्रभारी श्रीमती गुंजन शर्मा ने कार्यक्रम में पधारे सभी अभिभावकों का विद्यालय की ओर से आभार व्यक्त किया। शाला सचिव सीए माणक कोचर एवं सीईओ श्रीमती सीमा जैन ने विद्यार्थियों को प्रथम सोपान में प्रवेश करने पर शुभकामनाएँ दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का सफल संचालन प्राइमरी कक्षा 5 के नक्ष डागा एवं वर्णिका खत्री ने किया।