धनीनाथ गिरि मठ में हुआ चातुर्मास पूजन अनुष्ठान के 43वें दिव्य बैनर का भव्य विमोचन


सनातन जागृति महाअभियान के अंतर्गत होगा चार माह तक विशेष आयोजन, 108 मंदिरों में होंगे पूजन अनुष्ठान




बीकानेर, 9 जुलाई। भारतीय संस्कृति एवं सनातन परंपरा को पुनः प्रतिष्ठित करने के उद्देश्य से भारतीय संस्कृति व सनातन जागृति महाअभियान के अंतर्गत आयोजित हो रहे 43वें चातुर्मास पूजन अनुष्ठान के बैनर का भव्य विमोचन बुधवार को धनीनाथ गिरि मठ पंच मंदिर, कोटगेट परिसर में संपन्न हुआ। यह बैनर विमोचन पूजन अनुष्ठान के साधक पं. योगेन्द्र कुमार दाधीच “संतश्री” (राष्ट्रीय अध्यक्ष: भारतीय संस्कृति एवं सनातन सार्वभौम महासभा, राष्ट्रीय महामंत्री: ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय संगठन, राष्ट्रीय संयोजक: श्री विप्र महासभा) की गरिमामयी उपस्थिति में निर्वाणपीठाधीश्वर राजगुरु महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 स्वामी विशोकानंद भारती जी महाराज के करकमलों से संपन्न हुआ। विमोचन अवसर पर वाचस्पति जोशी, मोडाराम सोलंकी, कैलाश चंद्र जोशी, प्रकाश शर्मा, वेदशास्त्री अशोक शर्मा, भवानी सेवग, विजय शंकर व्यास, सुमित कोठारी, सुधीर जोशी, अनिरुद्ध जोशी, यज्ञप्रसाद शर्मा, मणिराम सारस्वत, निशांत शर्मा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।


स्वामी विशोकानंद भारती जी के आशीर्वचन
स्वामी जी ने कहा कि चातुर्मास का काल सनातन धर्म में विशेष महत्व रखता है। यह चार मास पूजन, तप, साधना, दान, तीर्थ यात्रा एवं सत्संग के लिए सर्वोत्तम काल है। उन्होंने पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच द्वारा आयोजित 43वें चातुर्मास पूजन अनुष्ठान को विशेष और ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह अभियान सनातन धर्म की जागृति में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
चातुर्मास पूजन अनुष्ठान के विशेष आयाम
इस अनुष्ठान में प्रतिदिन गणेश पूजन, घट स्थापन, ब्रह्मा-विष्णु-महेश पूजन, पंचामृत अभिषेक और शिवलिंग पर विशेष अनुष्ठान होंगे। चातुर्मास के दौरान आने वाले नौ पर्वों पर 108 मंदिरों में सामूहिक पूजन और उत्सव आयोजित किए जाएंगे।
विशेष पर्वीय अनुष्ठान कार्यक्रम:
- श्रावण मास, तीसरा रविवार – 108 मंदिरों में पार्थिव शिवलिंगों का त्रिवेणी संगम जल से अभिषेक
- भाद्रपद मास – श्री गणेश जन्मोत्सव पूजन व मोदक भोग
- आश्विन श्राद्ध पक्ष – पितृ तर्पण व श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ
- आश्विन नवरात्र – अष्टमी-नवमी को 1008 कन्या पूजन
- आश्विन पूर्णिमा – श्री हनुमान जन्मोत्सव व गदा पूजन
- कार्तिक कृष्ण प्रतिपदा – दीपावली पूजन व सवा लाख मंत्रों से अभिमंत्रित दिव्य चित्रों का वितरण
- कार्तिक शुक्ल प्रतिपदा – अन्नकूट महोत्सव
- कार्तिक शुक्ल एकादशी – तुलसी-शालग्राम विवाह उत्सव
- कार्तिक पूर्णिमा – कोलायत में चातुर्मास अनुष्ठान की पूर्णाहुति, यज्ञ और महाआरती
पंजीकरण व जानकारी
इस दिव्य अनुष्ठान में सहभागिता पूर्णतः नि:शुल्क है। पुण्य लाभ हेतु मोबाइल 9828996952 संपर्क करें। यह चातुर्मास पूजन अनुष्ठान कार्तिक पूर्णिमा तक निरंतर चलेगा, जिसमें प्रतिदिन पूजन, सत्संग और पर्व विशेष अनुष्ठान के माध्यम से धर्मप्रेमी जन सनातन धर्म के इस विराट अभियान में सहभागी बनकर पुण्य लाभ प्राप्त कर सकते हैं।