जैन संस्कार विधि से तीन परिवारों का गृह प्रवेश
- जैन संस्कार विधि से मंगलचन्द – श्रीमती नीलम देवी संचेती के नूतन गृहप्रवेश
गंगाशहर , 29 अक्टूबर। मंगलचन्द – श्रीमती नीलम देवी संचेती के नूतन गृहप्रवेश का मंगल शुभारंभ जैन संस्कार विधि द्वारा 29 अक्टूबर 2024 को दोपहर 11:15 बजे उपरांत ‘जैन संस्कारक’ भरत गोलछा, विनीत बोथरा ने विधि विधान पूर्वक मांगलिक मंत्रोचार के साथ सम्पन्न करवाया।
जैन संस्कारक विनीत बोथरा ने जैन विधि की विस्तार से विवेचना करते हुए मौजूद लोगों से अपने मांगलिक अवसरों को जैन संस्कार विधि से संपादित करने का निवेदन किया। इस कार्यक्रम में परिवार के सदस्यों की विशेष उपस्थिति रही।
जैन संस्कारक भरत गोलछा ने संचेती परिवार को नूतन गृह प्रवेश की बधाई प्रेषित की।
गंगाशहर तेरापंथी सभा के मंत्री जतन संचेती ने नूतन गृह प्रवेश की शुभकामनाये प्रेषित की और तेरापंथ युवक परिषद गंगाशहर द्वारा आयोजित हुए जैन संस्कार विधि के कार्यक्रम की सराहना की। मंगलपाठ के साथ कार्यक्रम परिसम्पन हुआ।
====================
- नरेश – सोनाल छलाणी का जैन संस्कार से नूतन गृहप्रवेश
गंगाशहर , 29 अक्टूबर। नरेश – सोनाल छलाणी के नूतन गृहप्रवेश का मंगल शुभारंभ जैन संस्कार विधि द्वारा 29 अक्टूबर 2024 को सुबह 11:15 बजे उपरांत ‘जैन संस्कारक’ रतनलाल छलाणी और विपिन बोथरा ने विधि विधान पूर्वक मांगलिक मंत्रोचार के साथ सम्पन्न करवाया।
जैन संस्कारक रतनलाल छलाणी ने जैन विधि की विस्तार से विवेचना करते हुए मौजूद लोगों से अपने मांगलिक अवसरों को जैन संस्कार विधि से संपादित करने का निवेदन किया। इस कार्यक्रम में परिवार के सदस्यों की विशेष उपस्थिति रही। जैन संस्कारक विपिन बोथरा ने छलाणी परिवार को नूतन गृह प्रवेश की बधाई प्रेषित की।
सभी पारिवारिक जनों ने तेरापंथ युवक परिषद गंगाशहर द्वारा आयोजित हुए जैन संस्कार विधि के कार्यक्रम की सराहना की। मंगलपाठ के साथ कार्यक्रम परिसम्पन हुआ।
=======================
- जैन संस्कार विधि से संगीता- कन्हैया लाल नाहटा के नूतन गृहप्रवेश
गंगाशहर , 29 अक्टूबर। संगीता- कन्हैया लाल नाहटा के नूतन गृहप्रवेश का मंगल शुभारंभ जैन संस्कार विधि द्वारा 29 अक्टूबर 2024 को सुबह 11:15 बजे उपरांत ‘जैन संस्कारक’ पवन छाजेड़ और देवेन्द्र डागा ने विधि विधान पूर्वक मांगलिक मंत्रोचार के साथ सम्पन्न करवाया। कर्मठ साथी पंकज नाहटा सहयोगी के रुप में जुड़े।
जैन संस्कारक पवन छाजेड़ ने जैन विधि की विस्तार से विवेचना करते हुए मौजूद लोगों से अपने मांगलिक अवसरों को जैन संस्कार विधि से संपादित करने का निवेदन किया। इस कार्यक्रम में परिवार के सदस्यों की विशेष उपस्थिति रही। जैन संस्कारक देवेन्द्र डागा ने नाहटा परिवार को नूतन गृह प्रवेश की बधाई प्रेषित की।सभी पारिवारिक जनों ने तेरापंथ युवक परिषद गंगाशहर द्वारा आयोजित हुए जैन संस्कार विधि के कार्यक्रम की सराहना की। मंगलपाठ के साथ कार्यक्रम परिसम्पन हुआ।