ग्रुप कमांडर कर्नल गौरव,सेना मेडल ने किया वार्षिक प्रशिक्षण शिवर का निरीक्षण किया 

stba

हमारे सोशल मीडिया से जुड़े!

बीकानेर , 8 जनवरी। 7वी़ राजस्थान बटालियन एनसीसी बीकानेर के तत्वाधान में दस दिवसीय वार्षिक सयुक्त प्रशिक्षण शिविर का आयोजन दिनांक 06 जनवरी से 15 जनवरी 2024 तकWinsome Education World रायसर, बीकानेर मे आयोजित किया जा रहा है।

L.C.Baid Childrens Hospiatl

प्रशिक्षण शिवर के तीसरे दिन समुह मुख्यालय जोधपुर के ग्रुप कमांडर कर्नल गौरव, सेना मेडल ने प्रशिक्षण शिवर का निरीक्षण किया। ग्रुप कमांडर को केडेटो द्वारा गार्ड ओफ ओनर दिया गया तथा 7वी़ राजस्थान बटालियन एनसीसी बीकानेर के कर्नल जाॅनी थाॅमस, एनसीसी अधिकारी एवम स्टाफ के साथ संवाद किया। शिवर मे विविध गतिविधियो की जानकारी लेने के पश्चात ग्रुप कमांडर ने केडेट्स को संबाधित किया ।

mona industries bikaner

अपने संबोधन मे उन्होने केडेट्स एकता अनुशासन स्वनुशासन का महत्व बताई । उन्होने कहा कि एनसीसी देश का अत्यंत महत्वपुर्ण संगठन है जो कि युवा पीढी के सर्वागीण विकास को प्रोत्साहित करता है। उन्होने बताया कि एनसीसी युवाओ के शारीरिक एवं मानसिक विकास के साथ साथ व्यक्तित्व विकास भी कार्य करती है। जिसमे वे भविष्य मे जिम्मेदार अनुशासित एवं अच्छे नागरिक बन सके। इसके पुर्व कैम्प मे ड्रिल व पीटी की गतिविधिया हुई। तत्पश्चात सायंकालीन सत्र मे खेलकूद गतिविधियो का आयोजन हुआ ।

थार एक्सप्रेसCHHAJER GRAPHISshree jain P.G.College

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *