ज्ञानशाला वार्षिक उत्सव मनाया गया
बीकानेर , 27 अगस्त। रविवार को तुलसी साधना केंद्र रामपुरिया मोहल्ले में शासन श्री साध्वी मंजू प्रभा जी के सानिध्य में ज्ञानशाला का वार्षिक उत्सव आयोजित किया गया l
ज्ञानशाला के छोटे छोटे बच्चों ने रैली के माध्यम से भवन में प्रवेश किया और वातावरण को गुंजायमान किया l कार्यक्रम का शुभारंभ साध्वी श्री जी के नमस्कार महामंत्र से हुआ ज्ञानशाला की प्रशिक्षिकाओं ने मंगलाचरण प्रस्तुत किया l तत्पश्चात ज्ञानशाला के बच्चों ने अपने भावों की रोमांचक कथानक द्वारा प्रस्तुति दी l
सभा के अध्यक्ष सुरपत बोथरा ने अपना वक्तव्य दिया l विशिष्ट अतिथि आंचलिक सह संयोजक श्रीमान रतनलाल छल्लानी ने बताया किस प्रकार गुरुदेव तुलसी ने बच्चों में संस्कारों का एक स्वप्न देखा और आज वह स्वप्न वट वृक्ष बन गया है। साध्वी श्री गुरुयशा जी ने बताया ज्ञानशाला में आकर बच्चा सत पथ की ओर अग्रसर होता है।
शासन श्री साध्वी मंजू प्रभा जी ने ज्ञानशाला ज्ञान का बीजारोपण बताते हुए बच्चों को मोटिवेट किया l कार्यक्रम के दूसरे चरण में बच्चों को प्रोत्साहन पुरस्कार दिए गए l कार्यक्रम का कुशल संचालन ज्ञानशाला संयोजिका शांता भूरा व मुख्य प्रशिक्षिका नीतू रामपुरिया ने किया l