नखत बन्ना मन्दिर में गुंजी हनुमान चालीसा की चौपाइयाँ


बीकानेर, 17 दिसम्बर। बीकानेर के समीप स्थित गांव बच्छासर में सवा घण्टा श्री हनुमान जी के नाम ‘शक्ति जागरण अनुष्ठान’ के अन्तर्गत नखत बन्ना मन्दिर में श्रीहनुमान चालीसा का पाठ एवं हवन किया गया। विवेक मित्तल ने बताया कि बढ़ते वैश्विक तनाव को खत्म करने तथा सामाजिक सौहार्द बनाए रखने के उद्देश्य से यह पाठ और हवन किया गया। मन्दिर के पुजारी मदन सिंह ने कहा कि बजरंगबली और नखत बन्ना से यही प्रार्थना है की हम सभी को सद्बुद्धि प्रदान करे तथा जगत का कल्याण हो।


