तेरापंथ टास्क फोर्स के अंतर्गत हर घर टीटीएफ का आयोजन
चेन्नई , 28 जुलाई। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा निर्देशित तेरापंथ टास्क फोर्स के अंतर्गत हर घर टीटीएफ का आयोजन तेरापंथ युवक परिषद चेन्नई ने ऑनलाइन जूम मीटिंग के माध्यम से आयोजन हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत टीटीएफ के गीत से हुई। तेयुप चेन्नई के अध्यक्ष संदीप मुथा ने सभी का स्वागत करते हुए कहा यह बहुत सराहनीय एव महत्वपूर्ण आयाम है। इसमें मेडिकल इमर्जेन्सी प्राकृतिक विपदा आगजनी के समय हम अपने आपको और एक दूसरे की कैसे सहायता कर सकते हैं, इसकी जानकारी दी जाती है।। संपूर्ण समाज मे जागरुकता लाने के लिए ऐसे कार्यक्रम समय समय पर होना चाहिए।
टी टी एफ के राष्ट्रीय ट्रेनर लोकेश जैन एव भव्य बोथरा ने केसे बर्निंग, इंटरनल ब्लिडिंग, एक्स्ट्रनल ब्लिडिंग, वाईल फलडिंग, फैक्चर, में हम धैर्य रखते हुए केसे किसी की जान बचा सकते हैं के बारे मे बहुत महत्वपूर्ण जानकारिया प्रदान की। कार्यक्रम मे तेयुप प्रबंध मंडल , कार्यसमिति सदस्यों की उपस्थिति रही।