मेडिसिन एंड रिहैबिलिटेशन विभाग के प्रमुख डॉ. रजनीश शर्मा सेवानिवृत – डॉ ख़जौटिया ने संभाला कार्यभार

shreecreates

बीकानेर , 1 मार्च । मेडिसिन एंड रिहैबिलिटेशन विभाग के प्रमुख डॉ. रजनीश शर्मा की राजकीय सेवा से सेवानिवृति पर शनिवार को भावभीनी विदाई दी गई । ट्रॉमा सेन्टर के निदेशक डॉ. बी. एल. खजोटिया ने उनके विभाग के विभागाध्यक्ष पद का अतिरिक्त कार्यभार संभाल लिया । ट्रॉमा सेन्टर के सेमिनार हॉल में आयोजित सम्मान समारोह में पीबीएम के नवनियुक्त अधीक्षक डॉ एस के वर्मा, डॉ. रजनीश शर्मा, डॉ बी एल ख़जौटिया का सम्मान किया गया। डॉ. रजनीश शर्मा को भावभीनी विदाई दी गई ।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING

पीबीएम अस्पताल अधीक्षक डॉ. एस. के. वर्मा,ने कहा कि फ़िज़िकल मेडिसिन एंड रिहैबिलिटेशन विभाग का अस्थिरोग विभाग, न्यूरोलॉजी, सर्जरी सहित विभिन्न विभागों से गहरा रिश्ता है जिसे डॉ रजनीश शर्मा ने बख़ूबी निभाया है । अस्थिरोग विभागाध्यक्ष डॉ बी एल ख़जौटिया ने कहा कि फ़िज़िकल मेडिसिन विभाग ओर अस्थिरोग विभाग का गहरा संबंध है।

pop ronak
महावीर जयंती की शुभकामनाएं

कार्यक्रम में ट्रॉमा सेन्टर सीएमओ डॉ. लवलीन कुमार कपिल ने अतिथियों का स्वागत करते करते हुए अस्थिरोग विभाग एवं ट्रॉमा सेंटर की प्रगति पर प्रकाश डाला । वरिष्ठ लेखक अशफ़ाक़ क़ादरी ने कहा कि डॉ ख़जौटिया के नेतृत्व में फ़िज़िकल मेडिसिन एंड रिहैबिलिटेशन विभाग ओर अस्थिरोग विभाग के संबंधों को मजबूती मिलेगी । शायर डॉ नासिर जैदी ने अतिथियों के सम्मान में कलाम पेश किया । कार्यक्रम में सहायक प्रोफ़ेसर डॉ. पुनीत नेहवाल , फ़िज़ियोथेरेपिस्ट डॉ. शीतल पँवार और डॉ. ज्योति बारूपाल सहित स्टाफ़ उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *