चेतना संस्थान व प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र के तत्वाधान में भाजपा नेता ओम आचार्य को दी गई भावपूर्ण श्रद्वांजलि

stba

हमारे सोशल मीडिया से जुड़े!

बीकानेर, 2 जून। राजस्थान प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र में  भाजपा के वरिष्ठ नेता एडवोकेट ओम आचार्य के निधन के बाद आयोजित सर्वदलीय श्रद्वांजलि सभा में सभागार आज रह रहकर सिसकियों से सुबक उठा। ये दुखद क्षण नजर आयाजब अधिकांश वक्ता ओमजी के स्मरण सुनाते हुए भावुक हो गए। अनेक वक्ताओं ने रूंधे गले से अपने प्रिय नेता को श्रद्वांजलि दी। यहां भाजपा, कांग्रेस सहित सर्व समाज के अनेक लोग मौजूद थे। लोगो ने 02 मिनट का मौन रखकर श्रद्वांजलि भी दी। इससे पहले कार्यक्रम में कार्यक्रम के आयोजक चेतना संस्थान के अध्यक्ष वेदप्रकाश चर्तुवेदी ने ओम जी के साथ बिताये अपने स्मरण सुनाये तथा आयोजन पर प्रकाश डाला। श्रद्वांजलि सभा में आये सर्वदलीय नेताओं व सुधिजनों का आभार प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र के बनवारी लाल शर्मा ने ज्ञापित किया। मंच संचालन वरिष्ठ पत्रकार धीरेन्द्र आचार्य ने किया था तथा उन्होने ओमजी के व्यक्तित्व व संधर्ष की तुलना अटल बिहारी वाजपेयी से करते हुए अटल जी की अनेक कविताएं भी सुनाई।
ओमजी हमारे मार्गदर्शक थे हमेशा प्रोत्साहित करते थे:मेधववाल
श्रद्वांजलि सभा को संबोधित करते हुए केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जनराम मेधवाल ने कहा कि ओम जी हमारे पार्टी सहित मेरे व्यक्तिगत मार्गदर्शक भी थे। वे हमेशा मुझे प्रोत्साहित करते थे। उन्होने नई संसद भवन में प्रवेश के बाद एक बिल पेश होने के दौरान मेरे भाषण को टीवी में लाइव देखा और उसके उपरांत ओमजी ने मुझे फोन भी किया तथा देर रात 12.30 बजे जब मेरी बात हुई तो उन्होने मुझे जमकर प्रोत्साहित किया। वे सदैव हमारे स्मरण में जिंदा रहेगे इसलिए भाजपा कार्यकर्ताओं को उनके बताये मार्ग पर चलना चाहिए। उन्होंने बीकानेर में ओमजी की स्मृति में सभागार बनाने की उठी चर्चा में हर संभव सहयोग का वादा भी किया।
विकास के मुद्वे पर आंदोलन में उतर जाते ओमजी: डा. कल्ला
कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री डा.कल्ला ने कहा कि ओमजी कुशल वक्ता , कुशल अधिवक्ता थे। वे विकास के मुद्वे पर आंदोलन में उतर जाते थे, लेकिन जब भी मिलते बडी आत्मीयता से मिलते। उन्होने सिद्वांतों की राजनीति की, कभी भी दल नहीं बदला।
आपातकाल में पिता के साथ जेल में रहे:गुप्ता
बीकानेर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता रामकृष्ण दास गुप्ता ने जनसंध के जनता पार्टी में विलय व जेपी आंदोलन में ओमजी की सक्रियता के आने के किस्से सुनाये। एडवोकेट गुप्ता ने कहा कि वह पहले नेता थे जो अपने पिता के साथ लोकतंत्र की रक्षा के लिये 18 माह तक जेल में रहे। यदि ओमजी बीकानेर छोडकर दिल्ली जाते तो आज राष्ट्रीय राजनीति में होते लेकिन अपने पिताजी के साथ वकालत में सहयोग करते रहे व बीकानेर में विकास को लेकर सक्रिय रहे। एडवोकेट गुप्ता ने कहा कि ओमजी रेवेन्यू के सबसे टाॅप वकील थे। वे युवा वकीलों का हमेशा सहयोग करते रहते थे।
उनका सहयोग कभी भुलाया नहीं जा सकेगा:आचार्य
वरिष्ठ भाजपा नेता सत्यप्रकाश आचार्य ने कहा कि ओमजी सहयोगी स्वभाव के नेता थे। वे हमेशा कार्यकर्ताओं को पूरी तरजीह देते थे तथा समय-समय पर कार्यकर्ताओं का हौसला बढाते रहते थे। उन्होने जो सहयोग दिया वह कभी भुलाया नहीं जा सकेगा।
ओमजी असहमति के बीच सहमति तलाश लेते थे: मधु आचार्य आशावादी
साहित्यकार व वरिष्ठ पत्रकार मधु आचार्य आशावादी ने कहा कि ओमजी बीकानेर की राजनीति के इकलौते ऐसे नेता थे जो लाख असहमति के बीच भी सहमति तलाश लेते थे। वे राजनीति में सदासयता के प्रतीक थे। वे सदैव सहयोग को तत्पर रहते थे।
लोकेश चर्तुवेदी ने उठाई ओमजी के नाम से स्मृति स्थल बनाने की मांग
श्रद्वांजलि सभा में आये पूर्व मंत्री स्व.ललित किशोर चर्तुवेदी के सुपुत्र लोकश चर्तुवेदी ने ओमजी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला उन्होने बीकानेर में ओमजी के नाम से एक स्मृति स्थल व सभागार बनाने की मांग उठाई तथा अपनी तरफ से सहयोग का वादा भी किया।
इन्होने भी रखे विचार
श्रद्वांजलि सभा में भाजपा नेता ओम आचार्य को श्रद्वा सुमन अर्पित करते हुए शिक्षाविद जानकी नारायण श्रीमाली, बीकानेर बार के अध्यक्ष रधुवीर सिंह, भाजपा नेता गुमान सिंह राजपुरोहित, सुरेन्द्र सिंह शेखावत, उम्मेद सिंह राजपुरोहित, सम्पत पारीक, हनुमान चाडंक, भाजपा जिला महामंत्री मोहन सुराणा, भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष चंपालाल गेदर,भाजपा अनुसूचित जाति जनजाति मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष कैलाश मेधववाल, बीकानेर देहात कांग्रेस अध्यक्ष बिशनाराम सियाग, अशोक पडिहार, केदार अग्रवाल, बुलाकी गहलोत, छःन्याती सभा के पाराशर नारायण शर्मा, मेधराज बोथरा, अधिवक्ता परिषद् के सम्पतलाल सिंह शेखावत, रामेश्वर पारीक, भरत ठोलिया, रामगोपाल सुथार, रमजान अब्बासी, चन्द्रमोहन जोशी, एडवोकेट राधेश्याम सेवग, साहित्यकार पत्रकार हरीश बी शर्मा व पत्रकार प्रमोद आचार्य ने भी अनेक स्मरण सुनाये व ओमजी को पे्ररणादायी व्यक्तित्व बताया।
ये रहे मौजद
श्रद्वांजलि सभा में ब्रहापुत्र आचार्य, सूरजमल स्वामी, डा.वत्सला गुप्ता, कर्मचारी नेता राजकुमार पुरोहित, पत्रकार पीडी व्यास, बीकानेर प्रेस क्लब के अध्यक्ष भवानी जोशी, पत्रकार धीरज जोशी, शिवकुमार व्यास, राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संध के जिलाध्यक्ष गिरिराज बिस्सा, सचिव राजकुमार हर्ष, नारायणदास पुरोहित, कैलाशपति आचार्य व पार्षद शिवकुमार रंगा सहित अनेक लोग मौजूद थे।

स्वर्गीय ओम आचार्य को याद करते हुए भाजपा ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया

अर्जुनराम मेघवाल, सुमित गोदारा सहित भाजपा नेताओ ने ओम आचार्य के साथ बिताए पलों के अनुभव साझा किए।

स्वर्गीय ओम आचार्य को याद करते हुए भाजपा ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया

भारतीय जनता पार्टी बीकानेर द्वारा आज वरिष्ठ भाजपा नेता संस्थापक सदस्य स्वर्गीय ओम आचार्य की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया इस श्रद्धांजलि सभा में संकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सर्व समाज के लोगो ने स्वर्गीय ओम आचार्य के साथ बिताए पलों को याद करते हुए उनकी स्मृतियों के साथ अपने विचार साझा करते हुए उनके सार्वजनिक जीवन पर प्रकाश डाला और किस तरह राजस्थान और बीकानेर भाजपा में उन्हें भीष्म पितमाह कहा जाता है इस पर वक्ताओं ने अपनी बात रखी।

L.C.Baid Childrens Hospiatl

सभी ने ओम आचार्य के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मौन रखा केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने ओम आचार्य जी साथ स्मृतियों को साझा करते हुए मेरे जीवन में ओम जी का विशेष सहयोग रहा है उनकी पाठशाला का में भी छात्र रहा हु समय समय पर में उनके शिक्षा लेता रहता था राजनीति के साथ कानून के भी ओम जी जानकर थे कानून मंत्री बनने के बाद कानून अनुभव का मुझे लाभ मिला था।

mona industries bikaner

केबिनेट मंत्री सुमित गोदारा ने कहा ओम जी आचार्य की देन है आज गांव गांव तक भारतीय जनता पार्टी को पहुंचाया आज 7 विधानसभा में से 6 विधानसभा हम जीत रहे है ये ओम जी की तपस्या की देन है।देहात जिलाध्यक्ष जालम सिंह भाटी ने कहा ओम आचार्य भारतीय जनता पार्टी के रूप में सदेव हमारे बीच रहेंगे उनके व्यक्तिव और उनके विचार हमें अपने जीवन में उतरने की जरूरत है। आज ओम जी के मार्गदर्शन की वजह से अंतिम छोर तक भाजपा अपना परचम लहरा रही है।

प्रदेश कार्यकारणी सदस्य सत्यप्रकाश आचार्य ने कहा 1980 से में ओम जी के साथ रहा हर चुनाव में उनकी दूरदर्शिता और उनके कार्यशैली से प्रभावित रहा हूं। विधायक सिद्धि कुमारी ने कहा ओम जी एक विराट व्यक्तित्व थे उनके द्वारा लगाए भाजपा के वृक्ष की छांव में आज हम सब एक परिवार की तरह रहते है ओम जी के विचारों और आदर्शों को हम अपने जीवन में लाए ये सच्ची श्रद्धांजलि है।

महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने कहा युवा राजनेताओं के लिए कहा हम ओम जी के मार्ग पर चलकर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दे। पूर्व विधायक बिहारी लाल विश्नोई ने कहा ओम जी का हंसता मुस्कुराता चेहरा हमेशा मुझे कोर्ट में दिख जाता था। आज वो हमारे बीच नहीं है ये हम सबके लिए व्यक्तिगत क्षति है।

आज की श्रद्धांजलि सभा में उपमहापौर राजेंद्र पंवार, लोकेश चतुर्वेदी, चंपालाल गैदर, भवानी शंकर आचार्य, गुमान सिंह राजपुरोहित, गोपाल गहलोत, मुमताज अली भाटी, शशि शर्मा, नारायण चोपड़ा, महावीर सिंह चारण, मोहन सुराणा, श्याम सुंदर चौधरी, नरेश नायक, हनुमान सिंह चावड़ा, जितेंद्र रजवी, आनंद सिंह भाटी, विजय उपाध्याय, दीपक पारीक, बाबूलाल गहलोत, कर्नल हेम सिंह, ओम सोनगरा, गोकुल जोशी, बनवारी शर्मा, सुरेश शर्मा, मीना आसोपा, संगीलाल गहलोत, सलीम जोइया, सुमन छाजेड़, भारती अरोड़ा, सुधा आचार्य, कौशल शर्मा, बंसीलाल गहलोत, भूपेंद्र शर्मा, कुणाल कोचर, चंद्र मोहन जोशी, राजाराम सिगड़, संपत पारीक, सुशील शर्मा, सोहन चांवरिया, फारुख चौहान, मुकेश ओझा, कैलाश बापीऊ, भंवर पुरोहित, पाबूदान सिंह राठौड़, नरसिंह सेवग, ओम प्रकाश मीणा, दुष्यंत सिंह तंवर, पंकज अग्रवाल, राम कुमार व्यास, जसराज सिंवर, भंवर लाल जांगिड, अरुण जैन, दिनेश महात्मा, कमल आचार्य के साथ सर्व समाज के लोग उपस्थित थे।

 

CHHAJER GRAPHISथार एक्सप्रेसshree jain P.G.College

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *