राजस्थान में ओले और बारिश ने बदला मौसम, होली खेलने से पहले जान लें कहां-कहां होगी बारिश


जयपुर, 13 मार्च। नए पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से प्रदेश में एक बार फिर बारिश का मौसम हो गया है। मौसम विभाग ने एक दिन पहले ही अलर्ट जारी कर दिया था। अलर्ट के अनुसार ही जयपुर सहित कई जिलों में आज बारिश हुई। अलवर, भरतपुर, कोटपूतली बहरोड़ सहित शेखावाटी क्षेत्र के जिलों में भी बारिश हुई। जयपुर जिले के चौमूं और सीकर में ओलावृष्टि भी हुई। आंधी के साथ हुई तेज बारिश ने मौसम ठंडा कर दिया। होलिका दहन से पहले मौसम कूल-कूल हो गया। हालांकि मौसम विभाग का मानना है कि बारिश का मौसम फिलहाल जारी रहने वाला है क्योंकि पश्चिमी विक्षोभ कल से ज्यादा प्रभावी होने वाला है।



चौमूं और सीकर में गिरे ओले
जयपुर जिले के चौमूं में गुरुवार दोपहर बाद अचानक मौसम बदला और तेज अंधड़ के साथ बारिश हुई। कुछ देर बारिश होने के बाद चने के आकार के ओले भी गिरे। कोटपूतली बहरोड़ जिले के बानसून में भी बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। शेखावाटी के सीकर दोपहर करीब तीन बजे बाद बारिश हुई और ओले भी गिरे। सीकर शहर से करीब 15 किलोमीटर दूर पिपराली में भी ओलावृष्टि होने के समाचार हैं। ओलावृष्टि से रबी की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है।

