जिला कलेक्टर आवास पर होली मिलन कार्यक्रम आयोजित


बीकानेर, 15 मार्च। धुलंडी के अवसर पर शुक्रवार को जिला कलेक्टर आवास पर होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान जिला कलक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने सभी को होली की शुभकामनाएं दी। उन्होंने वहां मौजूद अधिकारियों, पत्रकारों और स्टाफ सदस्यों को गुलाल लगाई।



इस दौरान लोक कलाकार बाबूलाल छंगाणी और उनकी टीम ने लोकगीतों की प्रस्तुतियां दी। लोकेश चूरा ने पैरोडी गीत पेश किए। वहीं बसंत ओझा ने नाक से बांसुरी बजाकर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। जिला कलेक्टर ने चंग पर थाप लगाई और गीत भी गुनगुनाए। उन्होंने बीकानेर की संस्कृति और यहां के तीज त्योहारों को अत्यंत विशिष्ट बताया और कहा कि होली का त्योहार देश भर में विशेष पहचान रखता है।


इस दौरान नगर निगम आयुक्त मयंक मनीष, बीकानेर विकास प्राधिकरण की आयुक्त अपर्णा गुप्ता, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहन लाल, प्रशिक्षु आईएएस आवुला साईकृष्ण, जनसंपर्क विभाग के उप निदेशक हरिशंकर आचार्य, विजय खत्री, जिला परिषद के आईईसी को-ऑर्डिनेटर गोपाल जोशी, मोहन सुराणा, श्याम चौधरी, पुनीत ढाल सहित अनेक लोग मौजूद रहे।