कई जिलों के स्कूलों में बढ़ाई छुट्टियां, समय भी बदला, शिक्षा निदेशालय के आदेश जारी
- राजस्थान में जहां ज्यादा सर्दी वहां स्कूलों के अवकाश होंगे, बीकानेर जिले में बदला समय
बीकानेर , 6 जनवरी। राजस्थान के जयपुर समेत कई जिलों में सर्दी के चलते छुट्टी घोषित कर दी गई है। छुट्टी 1 से 5 दिन तक बढ़ाई गई है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने जिला कलेक्टर को छुट्टियां करने और समय बदलने का अधिकार दिया था। इसके बाद कलेक्टरों ने आदेश जारी किए।
जयपुर में 7 और 8 जनवरी को छुट्टी रहेगी। अलवर में 7 से 11 जनवरी तक और कोटा में 7 से 9 क्लास 1 से 8 जनवरी तक की छुट्टियां कर दी गई। वहीं बीकानेर की स्कूलों का समय बदला गया है।
जयपुर कलेक्टर डॉ. जितेंद्र सोनी के निर्देश पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल में कक्षा 1 से 8वीं तक दो दिन की छुट्टियां बढ़ा दी गई है। बीकानेर जिला कलेक्टर नमृता वृष्णि ने स्कूलों का समय 9 बजे से 4 बजे तक कर दिया।
अलवर कलेक्टर डॉ. अर्तिका शुक्ला ने कक्षा 1 से लेकर 8 तक 7 से 11 जनवरी तक छुट्टियों के आदेश जारी किए हैं। कोटा कलेक्टर रवींद्र गोस्वामी ने भी 7 से 9 जनवरी तक छुटि्टयां बढ़ा दी है। दौसा में कलेक्टर देवेंद्र कुमार ने कक्षा 1 से 8 तक 7 जनवरी तक छुट्टी रहेगी।
खैरथल-तिजारा जिले में भी 8वीं क्लास तक के बच्चों की 11 जनवरी तक छुट्टी कर दी गई। कलेक्टर किशोर कुमार ने आदेश जारी किए हैं। कोटपूतली-बहरोड़ जिले में कक्षा 1 से 8वीं तक के बच्चों की छुट्टी घोषित की गई। कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने ये आदेश जारी किए हैं।
टीचर्स की नहीं होगी छुट्टी
जिन जिलों में कलेक्टर ने छुट्टी की घोषणा की, वहां पर टीचर्स की छुट्टी नहीं होगी। टीचर्स को हमेशा की तरह स्कूल जाना होगा। इन छुट्टियों में टीचर्स को क्या करना है, इस बारे में निदेशालय से निर्देश जारी होंगे।
शिक्षा विभाग ने 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक सर्दी की छुटि्टयां घोषणा की थी, इसके बाद 6 जनवरी को गुरु गोविंद सिंह जयंती की छुट्टी हो गई। ऐसे में मंगलवार से स्कूल एक बार फिर शुरू होंगे। स्कूल खुलने के साथ ही दसवीं और बारहवीं के स्टूडेंट्स को बोर्ड एग्जाम में जुटना पड़ेगा, वहीं 5वीं और 8वीं क्लास के स्टूडेंट्स को भी जिला स्तरीय बोर्ड परीक्षा की तैयारी करनी है।
अलवर-कोटा में छुट्टियां, बीकानेर में समय बदला
राज्य के जिन जिलों में सर्दी ज्यादा पड़ रही है और तापमान में गिरावट के साथ कोहरा है। वहां जिला कलेक्टर अपने स्तर पर छुट्टी की घोषणा कर सकते हैं। कलेक्टर चाहें तो क्षेत्र की परिस्थिति के हिसाब से स्कूलों का समय परिवर्तन भी कर सकते हैं। इस इस संबंध में हर साल माध्यमिक शिक्षा निदेशक एक पत्र जारी करते हैं।
बीकानेर जिला कलेक्टर नमृता वृष्णि ने स्कूलों का समय 9 बजे से 4 बजे तक कर दिया। वहीं अलवर कलेक्टर डॉ. अर्तिका शुक्ला ने सोमवार शाम कक्षा 1 से लेकर 8 तक 7 जनवरी से 11 जनवरी तक छुट्टियों के आदेश जारी किए हैं। कोटा कलेक्टर रवींद्र गोस्वामी ने भी देर शाम आदेश जारी कर शीतलहर से बचाव के चलते 7 से 9 जनवरी 3 दिन का अवकाश घोषित किया है।
आज अधिकांश जगह कोहरा छाया था
राजस्थान में आज सुबह अधिकांश जगह कोहरा छाया था। जयपुर, कोटा, अलवर, दौसा, भरतपुर, अजमेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, सीकर सहित कई जिलों में विजिबिलिटी काफी कम रही थी। विजिबिलिटी कम होने से हाईवे पर गाड़ियां रेंगती रही थीं। जयपुर का नाहरगढ़, आमेर किला धुंध में छुप गए थे।
मकर संक्रांति से पहले पश्चिमी विक्षोभ होगा एक्टिव
मौसम विशेषज्ञों ने मकर संक्रांति से पहले राजस्थान में एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने की संभावना जताई है। इस सिस्टम के प्रभाव से 10 से 12 जनवरी के बीच जयपुर, भरतपुर, बीकानेर और अजमेर संभाग के जिलों में बादल छाएंगे। कई जगह हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।