गृह रक्षा विभाग का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया
सीमा गृह रक्षा दल व राजस्थान गृह रक्षा प्रशिक्षण कार्यालय में किया झंडा रोहण, उत्कृष्ट कार्यो के लिए होम गार्ड जवान हुवे सम्मानित
बीकानेर , 6 दिसम्बर । गृह रक्षा विभाग राजस्थान का 62वां स्थापना दिवस शुक्रवार को सीमा गृहरक्षा दल कार्यालय व राजस्थान गृहरक्षा प्रशिक्षण केन्द्र कार्यालय बीकानेर में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सीमा गृहरक्षा दल कार्यालय में कमांडेंट अरूण सिंह भाटी ने झंडा रोहण किया व परेड की सलामी ली।
इस अवसर पर कमांडेन्ट अरुण सिंह भाटी ने राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, गृह सचिव गोविंद मोहन, राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, महानिदेशक विवेक श्रीवास्तव, महानिदेशक एवं महा समादेष्टा गृह रक्षा राजस्थान राजेश निर्वाण, जनजाति क्षेत्रीय विकास एवं गृह रक्षा विभाग राज. बाबुलाल खराड़ी, अति. मुख्य सचिव राजस्थान सरकार आनंद कुमार के शुभकामना संदेश पढक़र सुनाये।
इस अवसर पर अतिथि के रूप में पहुंची पूर्व महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने उत्कृष्ठ कार्यो के लिए जवानो को प्रशंसा पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया। वहीं गृहरक्षा प्रशिक्षण केन्द्र कार्यालय में कमांडेन्ट आनन्द कुमार मीणा ने झण्डा रोहण किया। इस अवसर पर दोनों कार्यालयों के कंपनी कमांडर वीर सिंह गिल, अमर सिंह, प्लाटून कमांडर रामेश्वरलाल, ओम सिंह शेखावत, श्याम प्रताप सिंह, महावीर प्रसाद, मुख्य आरक्षी गौरी शंकर स्वामी, वरिष्ठ सहायक लाल खान, कनिष्ठ सहायक सुनील कुमार गोदारा, सेवानिवृत अधिकारी दुर्ग सिंह राठौड़, सोहनलाल विश्नोई, चंद्र सिंह भाटी, बजरंग सिंह, जगदीश सिंह, विनोद कुमार, ऑनरेरी पीसी कालीचरण, किशन गोपाल, रमेश कुमार, राधा किशन, एचसी ऋषिराज आचार्य, योगेंद्र सिंह, स्वयं सेवक भैरोंरतन, रेवंत सिंह, अनूप सिंह रावत, राजूराम, रूघाराम सहित सहित समस्त होम गार्ड जवान उपस्थित रहे।