सम्मान प्रतिभाओं को तराशने का सशक्त माध्यम है – डॉ शमशाद अली

shreecreates
congrtaulation shreyansh & hiri

रतनगढ़ , 28 अक्टूबर। ऑल मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी रतनगढ़ का छठा प्रतिभा सम्मान समारोह 27 अक्टूबर 2024 का आग़ाज़ टाउन हॉल रतनगढ़ में तिलावत ए कुरान के साथ हाफिज सुहेल ने किया।ऑल मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी रतनगढ़ के संरक्षक मोहम्मद अनवर कुरैशी, अध्यक्ष अब्दुल सत्तार तँवर, सचिव मिराजुद्दीन पठान और कोषाध्यक्ष क़ासम निर्माण ने अतिथियों को शॉल, माला और मोमेंटो देकर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राजस्थान राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेहाना रियाज चिश्ती ने कहा कि सम्मान से प्रतिभाएं तराशी जाती है जो आगे चलकर क़ौम और मुल्क के काम आती है। असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ शमशाद अली ने कहा कि सम्मान प्रतिभाएं तराशने का सशक्त माध्यम है। विशिष्ट अतिथि डॉ एहसान गोरी, नसीम रियाज़त खान, फरजाना मंसूरी आदि ने भी शिक्षा की अहमियत पर रोशनी डाली।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

कक्षा दसवीं में अलवीरा चौहान 96.50% तथा कक्षा 12 में अक्सा परिहार ने 94.50% अंक हासिल कर सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त करने पर फातिमा शेख अवार्ड के रूप में ₹1100 की नगद राशि अतिथियों द्वारा दी गई। समारोह में कक्षा दसवीं के 74 तथा कक्षा 12वीं के 76 विद्यार्थियों को सम्मानित करने के साथ-साथ 16 विशिष्ट क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान करने वाली प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम मे सोसाइटी की ओर से स्थानीय पत्रकारों का भी सम्मान किया गया।

pop ronak

सेवानिवृत सी बी ई ओ मोहम्मद अनवर कुरैशी ने समिति की कार्यक्रमो के बारे में ध्यान दिलाया। कार्यक्रम का संचालन अनवर कुरैशी, डॉ सैयद मोहम्मद असलम व लाल मोहम्मद ने संयुक्त रूप से किया। इस कार्यक्रम में समिति के सक्रिय कार्यकर्ता अब्दुल जब्बार खोकर,नवाब अली, अशफाक अली, हनीफ खत्री, सलीम कलाल, रमजान नीलगर, उस्मान, हाकम, फारूक, इसहाक बगड़, लियाकत अली खान, इमरान, साबिर निर्वाण,हारून निर्वाण, जुल्फेन कनवारी, एडवोकेट रज़ा मुराद अलवी चीफ़ शहर काजी रतनगढ़ आदि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में बेग का वितरण गौरी कंस्ट्रक्शन कंपनी गोल्सर के याकूब गौरी, मोमेंटो हाकिम अली मनियार लोहा, प्रशस्ति पत्र फारूक मनियार लोहा व दीनी किताबें मोहम्मद रमजान नीलगर की ओर से प्रतिभाओं को दी गई।फातिमा शेख अवार्ड फारुक मनियार की और से दसवीं व बारहवीं के टॉपर को दिया गया। कार्यक्रम के समापन पर संस्थान के अध्यक्ष अब्दुल सत्तार तंवर ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *