भयानक दुर्घटना पिकअप पलटने से 14 की मौत 20 घायल

shreecreates
congrtaulation shreyansh & hiri
  • डिंडौरी में बड़ा हादसा, बीमा 2021 और फिटनेस 2022 में एक्सपायर हो चुका था

 

बिछिया \डिंडौरी , 29 फ़रवरी। डिंडौरी में एक पिकअप वाहन पलटने से 14 लोगों की मौत हो गई। 20 लोग घायल हैं। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शहपुरा में भर्ती कराया गया है। वाहन में लगभग 45 लोग सवार थे। हादसा बिछिया थाना क्षेत्र में गुरुवार तड़के तीन से चार बजे के बीच हुआ। मृतकों में 6 पुरुष और 8 महिलाएं शामिल हैं। सभी की उम्र 16 से 60 वर्ष के बीच है।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

पुलिस ने पिकअप मालिक अजमेर टेकाम निवासी करोंदी को हिरासत में ले लिया है। हादसे के वक्त वाहन अजमेर ही चला रहा था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम के अनुसार ग्रामीण अमाही देवरी गांव से मंडला जिले के मसूर घुघरी गांव चौक के कार्यक्रम के लिए गए थे। लौटते समय पिकअप MP20 GB4146 अनियंत्रित होकर पलटी और 20 फीट नीचे खेत में जा गिरी। वाहन का बीमा और फिटनेस एक्सपायर हो चुका था।

pop ronak

पिकअप का बीमा और फिटनेस एक्सपायर हो चुके थे

परिवहन विभाग की वेबसाइट पर पिकअप का बीमा अगस्त 2021 तक ही था। फिटनेस सितंबर 2022 में एक्सपायर हो चुका था। घटना की सूचना मिलने पर कलेक्टर विकास मिश्रा, एसपी अखिल पटेल शहपुरा अस्पताल पहुंच गए। कलेक्टर ने डिंडौरी आरटीओ को भी तलब किया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *