भीषण सड़क हादसा -खड़े डंपर से टकराई कार, पति-पत्नी सहित 3 की मौत, 7 घायल


चूरू, 11 जुलाई। चूरू जिले के सुजानगढ़ थाना इलाके में शुक्रवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में पति-पत्नी सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा मगरासर फांटा और कानूता चौकी के पास उस वक्त हुआ जब खाटूश्याम और सालासर बालाजी के दर्शन कर लौट रही एक ईको कार सड़क पर खड़े डंपर से टकरा गई। बाड़मेर का परिवार जा रहा था नागौर
डीएसपी दरजाराम ने बताया कि बाड़मेर के बालोतरा स्थित पाटोदी का रहने वाला एक परिवार अपनी ईको कार से खाटूश्याम और सालासर बालाजी के दर्शन कर वापस लौट रहा था। मंगलवार रात को बालोतरा से खाटूश्याम के लिए रवाना हुए इस परिवार ने बुधवार को खाटूश्याम और फिर सालासर बालाजी के दर्शन किए। गुरुवार शाम को वे नागौर के अमरपुरा के लिए निकले थे, तभी रात के अंधेरे में सड़क के बीच में खड़े एक डंपर में उनकी कार पीछे से जा टकराई। हादसे में कार चला रहे महावीर (25) पुत्र चैनाराम, सुरेश कुमार (35) पुत्र चैनाराम और ऊषा (32) पत्नी सुरेश कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। ये तीनों बालोतरा के पचपदरा में सब्जी बेचने का काम करते थे।




सात लोग घायल, दो की हालत गंभीर
डीएसपी के अनुसार, इस भीषण हादसे में कार में सवार हिमांशी (11) पुत्री सुरेश, लक्षित (2) पुत्र महावीर, अनुष्का (13) पुत्री सुरेश, धापू (23) पत्नी महावीर, दिवांशु (9) पुत्र सुरेश, रिंकू (45) पुत्री किशनाराम और रवीना (18) पुत्री अजयराम घायल हो गए। सभी घायलों को तुरंत सुजानगढ़ के अस्पताल ले जाया गया। गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें नागौर रेफर किया गया, जहां से दो सबसे गंभीर घायलों को जोधपुर रेफर किया गया है। दुर्घटना के समय ईको कार में कुल 10 लोग सवार थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह खबर सड़क सुरक्षा के महत्व पर भी प्रकाश डालती है, खासकर रात के समय खड़े वाहनों को लेकर।

