योग और राष्ट्रभक्ति के अद्भुत संगम में उमड़ा जन सैलाब



जवाहर पार्क में योग शिविर के दौरान ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ की सफलता को समर्पित विशेष कार्यक्रम




बीकानेर , 18 मई । महर्षि पतंजलि योग संस्थान द्वारा गजनेर रोड स्थित जवाहर पार्क में रविवार प्रातः 6 बजे भव्य योग शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ की अभूतपूर्व सफलता को समर्पित एक विशेष प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। योग साधकों और तीरंदाज खिलाड़ियों की संयुक्त पहल पर आयोजित इस आयोजन में शहरवासियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। योग गुरु दीपक शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक योग सत्र से हुई, जिसमें प्रतिभागियों ने तन-मन की शुद्धि के साथ देश के वीर सैनिकों के जज्बे को सैल्यूट किया। इसके पश्चात, ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ की रणनीतिक सफलता पर केंद्रित एक प्रेरक प्रस्तुति दी गई, जिसमें सुरक्षाबलों की वीरता, धैर्य और समर्पण को रेखांकित किया गया।


योग शिविर के संचालक नंदलाल शर्मा ने प्रमुख प्राणायाम व सूक्ष्म व्यायाम का अभ्यास करवाया। वरिष्ठ योग प्रशिक्षक कन्हैयालाल सुथार ने कहा कि ऑपरेशन सिन्दूर केवल सैन्य सफलता नहीं, बल्कि हमारे राष्ट्र की सुरक्षा और अखंडता का प्रतीक है। योग शिक्षक किशन शर्मा और मोहित स्वामी द्वारा प्रस्तुत एडवांस योग आसनों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। शुभांगी सुथार ने कहा कि यह आयोजन न केवल स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का प्रतीक रहा, बल्कि ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ की गाथा को जन-जन तक पहुंचाने का प्रेरणास्रोत भी बना। तिरंगा लहराते हुए, सामूहिक राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ, जिससे पूरा वातावरण देशभक्ति और एकता की भावना से ओतप्रोत हो उठा।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. अमित पुरोहित ने किया। इस अवसर पर गणपतराम चौधरी, मोहित राजपुरोहित, इन्द्रचंद जाखड़, शुभांगी सुथार, मदन भाटी, भंवरी सुथार, राजकुमारी शर्मा, रामेश्वर गोदारा, प्रहलाद सिंह, घनश्याम लखोटिया, प्रदीप दैया, सुनील स्वामी, विमला, सरिता सहारण, मीनू पारीक, बृजमोहन पारीक, भंवरलाल सुथार, श्याम सुथार, रविप्रकाश, विष्णु व्यास, दिव्यांशु पुरोहित एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
—