पुरानी पेंशन बहाली के लिए भूख हड़ताल
बीकानेर , 10 जनवरी। पुरानी पेंशन बहाली के लिए NJCA के आह्वान पर NFIR / AIRF के नेतृत्व में पूरे जोन के रेलकर्मी राज्यकर्मी शिक्षक चार दिवसीय भूख हड़ताल कर रहे है। इस हड़ताल को सफल बनाने में सभी कर्मचारी अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहे है।
अधयक्ष प्रभाकर गहलोत ने अपिल करते हुए कहा कि दिनांक 8 से 11 जनवरी समय 9:00 से 17 बजे तक प्रतिदिन प्रत्येक कर्मचारी का कर्तव्य है की कम से कम 4 दिन 3 दिन 2 दिन या 1 दिन का अवकाश लेकर इस भूख हड़ताल को सफल बनाएं। उन्होंने कहा कि जिन साथियों का रेस्ट है या रात्रि ड्यूटी है वह आसानी से अपना समय देकर भूख हड़ताल पर बैठ सकते है।
सचिव विरेंदे चावला ने कहा कि सभी साथियों से विशेष कर युवा साथियों से अनुरोध है भूख हड़ताल में अधिक से अधिक संख्या में हिस्सा लेकर अपने व अपने परिवार के लिए आने वाले कल को सुरक्षित करने को इस महा आंदोलन में अपनी भूमिका जरूर निर्धारित करे। उन्होंने कहा कि आप किसी भी जाति धर्म ,वर्ग, समाज, संगठन या जॉब से हो लेकिन याद रहे पुरानी पेंशन ही बुढ़ापे की लाठी बनेगा तो आओ मिलकर एक ताकत बने कि साथियों याद रहे , अभी नही तो कभी नही.
उन्होंने कहा कि NPS के युवा साथियों विचार करे की इस महाआंदोलन में आपकी किया भूमिका है ? यह लड़ाई किसकी है किसको इसका लाभ होगा तो आइए अपने हक के लिए अपने अधिकार के लिए खुद के लिए खुद के परिवार के लिए अपने संगठन NFIR/AIRF/NJCA के साथ संघर्ष के सहभागी बने।
आज नैशनल ज्वाइंट फॉर एक्शन के आहवान पर लगातार 3 दिन क्रमिक भुख हड़ताल, मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, बीकानेर के सामने संयुक्त मोर्चा बीकानेर के तत्वावधान में लगातार तीसरे भी दिन किया जा रहा है. जिसमें प्रमुख रूप से प्रभाकर गहलोत शाखा अध्यक्ष बीकानेर, वीरेन्द्र चावला मंडल कोषाध्यक्ष व शाखा सचिव युपीआरएमएस, प्रमोद यादव मंडल मंत्री एनडब्लूआरईयू व राजेन्द्र सिंह शेखावत ज़ोनल वर्किंग कमिटी सदस्य, गणेश वशिष्ठ,संयुक्त शाखा सचिव आसुराम सोलंकी , सहीराम , फिरोज खान, मोहमद रमजान, अमित कुमार मीणा, डिप्टी मिश्रा अरविंद कुमार, नवरतन, तंवर, मनवर खान , पराग शर्मा , वीरेंद्र भार्गव , मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मचारियों ने भाग लिया।