काबिल बनने को पढ़े तो कामयाबी ज़रूर मिलेगी -डॉ. गुप्ता
बीकानेर, 25 दिसम्बर। पटेल नगर स्थित कांसेप्ट इंस्टिट्यूट में क्रिसमस के उपलक्ष्य में बच्चों के भविष्य को आयाम देने के लिए एक मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में मुख्य वक्ता के रूप में समाजसेवी डॉ. अर्पिता गुप्ता को आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में संस्थान निदेशक डॉ. भूपेंद्र मिड्ढा ने स्वागत के साथ डॉ. अर्पिता गुप्ता द्वारा सामाजिक क्षेत्र में किये जा रहे सेवा कार्यों की सराहना की ।
डॉ. गुप्ता ने छात्रों को कहा की जीवन में सफल वह होते जिनमे सबसे ज्यादा धैर्य और लगन होती है । इस दुनिया में कोई चीज और मुकाम ऐसा नहीं जिसे हम हासिल नहीं कर सके। अगर हमें किसी मुकाम को पाने का लक्ष्य निश्चित कर किया तो कितने ही अध्याय बीच मे आए हम उन बाधाओं से लड़ते हुए अपनी मंजिल को बढ़ते हुए हासिल कर सकते हैं। उन्होंने कहा इस उम्र में बच्चों को अच्छी नींद लेनी चाहिए। भरपूर नींद और अच्छी डाइट बहुत जरूरी होती है। साथ ही मोबाइल देखने का एक समय तय करें, हर वक्त मोबाइल देखना अच्छी बात नहीं है। बॉडी को रिचार्ज करने के लिए पढ़ने के साथ शारीरिक खेल खेलना चाहिए|
डॉ. गुप्ता द्वारा इस अवसर पर बच्चों के लिए विभिन्न तरह की प्रतियोगिताऐं आयोजित की गयी। सभी विजेताओं को मैडल्स पहनाकर पुरस्कृत किया गया। सेमिनार के अंत में डॉ.भूपेंद्र मिड्ढा व अन्य व्याख्याता विजय , आदेश ,अभिषेक,डॉ. हेमंत बोहरा,वीरेंद्र चौधरी,किशन कांत, भंवर द्वारा डॉ. गुप्ता को स्मृति चिन्ह भेट किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने मे तान्या,याशी,अनुपम,किशन, पूनम आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।