लूणकरनसर में टूट रहे हैं अवैध कब्जे जेसीबी चली धनाधन
- बैंक पर विकलांगों के लिए बने रेंप सहित सौ से ज्यादा दुकानों के छज्जे और चौकियां तोड़ी
बीकानेर \ लूणकरणसर , 19 जून। लूणकरनसर कस्बे में अवैध अतिक्रमण तोड़ने के लिए ग्राम पंचायत ने बुधवार को बड़ा अभियान चलाया। इस दौरान सौ से ज्यादा दुकानों के आगे बने छज्जों को तोड़ दिया गया, वहीं दुकानों व घरों के आगे बनी चौकियों को भी ध्वस्त किया गया। जेसीबी मशीन ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ब्रांच के आगे लगे एटीएम में जाने के लिए विकलांगों के लिए बने रैंप को भी नहीं छोड़ा।
लूणकरनसर ग्राम पंचायत ने नेशनल हाइवे से कालू रोड़ पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की है। इसमें नेशनल हाइवे से भगतसिंह स्टेडियम तक करीब दो किलोमीटर एरिया में बनी सभी दुकानों और घरों के आगे से अतिक्रमण हटाया जा रहा है। अधिकांश दुकानों के आगे पांच-सात फीट के छज्जे लगे हुए हैं और दुकान के आगे नाली के ऊपर तक चौकी व रैंप बने हुए हैं। इन दोनों को ही तोड़ दिया गया।
एसबीआई के निर्माण पर सवाल
मौके पर खड़े दुकानदारों ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के परिसर में हुए अतिक्रमण को नहीं तोड़ने पर भी सवाल खड़ा किया। स्थानीय लोगों का कहना था कि जितनी दुकानें आगे आई है, उतना ही बैंक परिसर भी आगे हैं। विरोध को देखते हुए बैंक के आगे बने रैंप को तोड़ा गया। वहीं एटीएम के आगे विकलांगों के लिए बने रैंप को भी तोड़ दिया गया। एटीएम की चौकी को भी तोड़ दिया।
पक्के निर्माण नहीं तोड़े
दरअसल, इस पूरे क्षेत्र में बड़ी संख्या में पक्के मकान और दुकानें बनी हुई है लेकिन उन्हें नहीं तोड़ा गया। इन दुकान व मकान मालिकों को पहले नोटिस दिया जाएगा और इसके बाद तोड़फोड़ की कार्रवाई की जाएगी।