बीकानेर में युवक ने 2 पुलिसकर्मियों को तलवार-ईंट मारी


- छोटे भाई की शादी पहले तय होने से नाराज था, सुसाइड की धमकी दी तो दरवाजा तोड़कर घुसी पुलिस
बीकानेर, 8 मार्च। खुद से पहले छोटे भाई की शादी तय होने से नाराज एक युवक ने घर पर हंगामा कर दिया और सुसाइड की धमकी देने लगा। इसके बाद पुलिस ने समझाइश का प्रयास किया। नहीं माना तो दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी। गुस्साए युवक ने उन पर हमला कर दिया। एक पुलिसकर्मी के हाथ पर तलवार दे मारी वहीं दूसरे के सिर पर ईंट मार दी। दोनों पुलिसकर्मियों का इलाज जिले के सरकारी अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में करवाया जा रहा है।मामला बीकानेर के पांचू थाना इलाके के भादला गांव का है।



छोटे भाई की शादी तय होने से नाराज था


जानकारी के अनुसार, भादला में रहने वाला प्रेम सिंह इस बात से नाराज था कि उससे पहले उसके छोटे भाई की शादी तय कर दी गई थी। इस कारण वो कुछ दिन से नाराज था। शनिवार को सुबह करीब 10 बजे उसने खुद को कमरे में बंद कर लिया। इसके बाद घर वालों को धमकी दी कि आग लगाकर खुद को खत्म कर लेगा। उसके पास एक पेट्रोल की एक बोतल भी थी।
दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी थी पुलिस
इसके बाद परिजनों ने बहुत समझाने का प्रयास किया लेकिन वो नहीं माना। इस पर किसी ने पांचू थाना पुलिस को सूचना कर दी। कुछ देर तो पुलिस ने भी समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माना। इस पर पुलिस कमरे का गेट तोड़कर अंदर घुस गई। जैसे ही पुलिस हेड कांस्टेबल हेतराम और कांस्टेबल गंगाराम अंदर पहुंचे। वैसे ही प्रेम सिंह ने नंगी तलवार से हमला कर दिया। पहला वार हेतराम के हाथ पर किया, जिससे उसके हाथ पर तलवार से गंभीर चोट आई। इसके बाद एक ईंट से गंगाराम पर हमला कर दिया। इसके बाद प्रेम सिंह को काबू करके पकड़ लिया गया। अब उसके खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज कराया गया है। मामले की जांच एसएचओ रामकेश मीणा कर रहे हैं।
शुक्रवार रात से विवाद कर रहा था
बता दें कि प्रेम सिंह नाल बाईपास पर पंचर की दुकान करता है। कुल सात भाई हैं, सभी का अपना-अपना काम है। उसके छोटे भाई का विवाह तय हो गया और उसका नहीं हुआ। इस कारण नाराज था। कल रात 8 बजे से कमरे में था। तब बार-बार बाहर आ रहा था लेकिन, सुबह दस बजे बाद कमरा बंद कर लिया। घर वालों ने काफी देर समझाया लेकिन नहीं माना।