बीकानेर में धर्मांतरण के शक में युवक का सिर फोड़ा


लोगों ने मकान को घेरा, धार्मिक साहित्य मिले, डूंगरपुर में सांसद की सूचना पर छापेमारी



बीकानेर, 16 फ़रवरी। बीकानेर में धर्मांतरण के शक में लोगों ने दो युवकों को जमकर पीटा। दावा है कि युवक लोगों को बहला-फुसलाकर पैसों का लालच देकर धर्म परिवर्तन करा रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने 6-7 लोगों को डिटेन किया है। मौके से एक धर्म से जुड़ी किताबें भी जब्त की है। प्रार्थना सभा में तेलंगाना से भी लोग आए थे। डूंगरपुर में उदयपुर सांसद की सूचना पर धर्मांतरण करा रहे लोगों के यहां छापेमारी की गई। मामला बीकानेर में मुक्ता प्रसाद थाना इलाके का बंगला नगर का रविवार सुबह 11 बजे का है। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा ने बताया कि किराए पर चल रहे इस घर में पिछले कुछ दिनों से धर्म विरोधी गतिविधियां चल रही थी। आज जब अंदर से धर्म विशेष की प्रार्थना की आवाज आई तो आस-पास के लोग वहां पहुंचे। लोगों ने घर को घेर लिया। सूचना पर हम भी मौके पर पहुंचे। कमरे के अंदर धार्मिक साहित्य बिखरा हुआ था। लोगों ने दो युवकों को पीट दिया।


पैसों का दिया जाता है लालच
विहिप के जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा ने बताया कि यहां पुरुष, महिलाएं और बच्चे मौजूद थे। यहां काफी समय से बाहरी लोगों का आना-जाना था। 20-25 हजार रुपए का लालच देकर लोगों को बुलाया जाता है, फिर उनका धर्म परिवर्तन करवाया जाता है।
डीएसपी सिटी श्रवण दास ने बताया कि हिंदू संगठनों को सूचना मिली थी कि यहां धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। सूचना पर मौके पर पहुंचे तो वहां प्रार्थना सभा चल रही थी। जानकारी मिली है कि बिना किसी अनुमति के यहां सभा की जा रही थी। चर्चाओं के अनुसार धर्मांतरण के आरोप वाले इस कैंप में बीकानेर में अंत्योदय नगर,बंगलानगर,इंद्रा कॉलोनी,मुक्ता प्रसाद कॉलोनी,उदासर आदि इलाकों के गरीब और ज्यादातर दलित समुदाय के लोग हैं।जबकि आरोपी हरिपाल ने कहा कि हम भगवान् की प्रार्थना कर रहे थे की अचानक घर में 5 -7 लोग घुस आये और मारपीट करने लगे।
जानकारी मिली है कि बंगलानगर क्षेत्र स्थित एक घर में प्रार्थना सभा के नाम पर चल रहे आयोजन को धर्म परिवर्तन की कोशिश बताते हुए हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध किया। आयोजकों ने दरवाजा नहीं खोला तो धकेला गया। इस दौरान झड़प भी हुई। बताया जा रहा है कि थाने लाये गये लोगों में तमिलनाडु,पुडुचेरी,गोवा से आये धर्मप्रचारक शामिल है। यहां लाये गये लोगों में दो फौजी भी बताये जा रहे हैं।
किराये के मकान में चल रही थी यह गतिविधि
बताया जा रहा है कि जिस घर में यह गतिविधि चल रही थी,वह किराए पर लिया गया था। यहां पुरुष,महिलाएं और बच्चे मौजूद थे। जिनमें से कुछ असाध्य रोगों से पीडि़त थे। मौके पर यीशु की प्रार्थना हो रही थी,जिसे लेकर विश्व हिंदू परिषद और हिंदू जागरण मंच के नेताओं ने आपत्ति जताई।सीओ सदर श्रवणदास संत मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों के अनुसार, यहां काफी समय से बाहरी लोगों का आना-जाना था। आरोप है कि कुछ लोगों को 20-25 हजार रुपये देने का लालच देकर बुलाया गया था,जबकि कुछ के पास वापस जाने तक के पैसे नहीं थे।पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक दस्तावेज और अन्य सामग्री जब्त कर ली है।