लोकसभा चुनाव के मध्य नजर जिले भर के कांग्रेसियों की विशेष मीटिंग संपन्न हुई

shreecreates

बीकानेर, 27 जनवरी। लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर मीटिंगों व सम्मेलनों के दौर शुरू हो चुके हैं। ऐसी क्रम में आज लोकसभा चुनाव को लेकर सर्किट हाउस में सायं 4 बजे जिले के समस्त कांग्रेस जनों की विशेष मीटिंग देहात व शहर अध्यक्ष की संयुक्त अध्यक्षता में तथा जिला प्रभारी एवं विधायक पूसाराम गोदारा की के सानिध्य में संपन्न हुई।

CONGRATULATIONS CA CHANDANI
indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

इस मीटिंग में जिले के पूर्व और वर्तमान विधायक, नगर निकायों व पंचायती राज प्रतिनिधियों, जिला ब्लॉक, व बूथ स्तर के पूर्व एवं वर्तमान पदाधिकारियो से लोकसभा चुनाव से संबंधित फीडबैक लिया गया।

pop ronak

इस अवसर पर पूसाराम गोदारा ने कहा की बीकानेर लोकसभा क्षेत्र की सभी विधानसभाओं के प्रत्येक ब्लॉक में लोकसभा चुनाव हेतु मीटिंग की जाएगी। उन्होंने प्रत्येक कांग्रेसी को संदेश दिया की एकजुटता और मतेएकता के साथ मेहनत करके हमें लोकसभा चुनाव जितना है।

देहात अध्यक्ष विशनाराम सियाग ने अपने संबोधन में कहा की पार्टी जिसको भी टिकट देगी हम जी जान से उसे जीताकर लोकसभा में भेजने का संकल्प लेते हैं।
इस अवसर पर शहर अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा कि हम संगठन स्तर पर लोकसभा चुनाव में कोई कौर कसर नहीं रहने देने का वचन देते हैं।

मीटिंग को जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल ने कहा कि जिला परिषद की ओर से ग्रामीण क्षेत्र के विकास में हमने कोई कसर बाकी नहीं रखी है पूर्ण विश्वास है कि हम लोकसभा चुनाव जीतेंगे। आज की मीटिंग को पूर्व लोकसभा प्रत्याशी मदन गोपाल मेघवाल, लूणकरणसर विधानसभा प्रत्याशी डॉ राजेंद्र मुंड, डूंगरगढ़ प्रत्याशी मंगलाराम गोदारा, खाजूवाला विधानसभा पूर्व प्रत्याशी श्रीमती सुषमा बारूपाल , एडवोकेट जगदीश शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष सुमित कोचर, मोहन राम लीलड़ आदि ने भी संबोधित किया।

मीटिंग का संचालन मुरली गोदारा ने किया। अंत में जिला संगठन महासचिव मार्शल प्रहलाद सिंह ने धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।

आज की मीटिंग में देशनोक नगर पालिका चेयरमैन ओमप्रकाश मूँदड़ा,केदारमल कठातला, जगदीश उपाध्याय, जितेन्द्र कस्वां, सीताराम डूडी,जगदीश शर्मा, अम्बाराम इणखिया, सय्यैद रईस,अनिल व्यास,मासूक अहमद,लेखराम धत्तरवाल,रविन्द्र कस्वां, पूनमचन्द भाम्भू,गेनाराम चौधरी, जयकिशन गहलोत, भँवरलाल रिंटोङ,गंगाराम सारण,गोपीराम बिश्नोई,भींयाराम मेघवाल,रेखाराम कालवा, मघाराम, पूनमचन्द, पन्नाराम नायक,नन्दराम कासनियाँ पृथ्वीराज कूकणा, सुषमा बारूपाल, मूलाराम मेघवाल,पुरखाराम गेधर,मोडाराम गौङ,हेतराम जाखड,सीहनलाल महिया,बृजलाल गोदारा, मननाराम सियाग,कयामुद्दीन पङिहार, महेन्द्र लूणू,भागीरथ सिंह फौजी,पूनमचन्द खीचङ, तेजाराम सारण,गणेश राम डूडी,श्रवण कुमार मदेरणा, ओमप्रकाश मेघवाल, नसीम मेव,भीखाराम मेघवाल, सुनील सारस्वत,तोलाराम सियाग,राधेश्याम बेनीवाल, मकबूल बलोच,जहुरदीन, राजा बाबू, परताराम, भँवरलाल सारण,रामचन्द्र भाँभू, घेवरचंद सियाग,रामनिवास लोळ,कैलाश चन्द, भवानी सिंह राजपुरोहित,रघुवीर चौधरी, खयालीराम सुथार,महीपाल सारस्वत,आसाराम सारण, मुन्नी राम चौधरी,बी.एल.सारस्वत,हासन कुरैशी, अमजद,जगदीश गोदारा, धीरज ज्याणी,रामनिवास गोदारा, साँगीलाल मेघवाल, गणेशाराम दावां, मोहनलाल सोलंकी, जाकिर नागौरी, मनोज कुमार नायक,नारायण राम कस्वां, गोविन्द राम गोदारा, पन्ना राम जीनगर,मनोज किराड़ू,रामनाथ आचार्य, नितिन वत्ससस, महेन्द्र गोदारा, राजेन्द्र कुमार ओझा, मुबारक अली रंगरेज़, प्रेम प्रकाश सारण,भागीरथ गोदारा, श्रीकिशन गोदारा, फिरोज भाटी,मोहनराम लीलङ, मकबूल बलोच,रामेश्वर गोदारा, विकास नाई,रमेश नायक,मनोज चौधरी, गोरधन मीणा, मगन पाणेचा,नारायण जैन,एजाज अहमद,बलराम,बृजरतन पँचारिया,श्रवण भुवाल, लादूराम, राजपाल कुल्हरी,याकूब अली,अमजद खान,सलीम कल्लर,संजय गोयल,मोहब्बत अली,वंदना गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *