अभिमंत्रित प्रतिमाओं से सजे मंडप में 11 वा चातुर्मास व 41 वा सावन मास पूजन अनुष्ठान पूर्णाहुति पर संतों का सानिध्य रहा
बीकानेर , 27 नवम्बर। भारतीय संस्कृति एवम् सनातन सार्वभोम महासभा , श्री दिव्य शिव शक्ति पीठ ,श्री विप्र महासभा , ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय संगठन की ओर से आहूत 11 वा चातुर्मास पूजन अनुष्ठान व 41 वा सावन मास पूजन अनुष्ठान में समर्पित पंडित योगेंद्र कुमार दाधीच (राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय संस्कृति एवम् सनातन सार्वभोम महासभा , राष्ट्रीय संयोजक श्री विप्र महासभा , राष्ट्रीय महामंत्री ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय संगठन ) की अगुवाई में 152 दिवस से लगातार जारी दिव्य व विशेष अनुष्ठान की पूर्णाहुति पूर्णिमा 27.11.2023 सोमवार को हुई।
चातुर्मास पूजन अनुष्ठान एवं सावन मास पूजन अनुष्ठान के प्रभारी लीलाधर आसोपा ने बताया कि 11 वे चातुर्मास पूजन अनुष्ठान व 41 में सावन मास पूजन अनुष्ठान में समर्पित पंडित श्री योगेंद्र कुमार दाधीच की अगवाई में सावन , भादवा , आश्विन मास , कार्तिक मास के पूजन अनुष्ठान में लगातार 152 दिवस के अनुष्ठानकी पूर्णाहुति पूर्णिमा 27.11.2023 सोमवार को धनिनाथ गिरीमठ कोटगेट बीकानेर के प्रांगण में प्रातः 8.00 बजे से पूजन यज्ञ व महा आरती के साथ हुई। यज्ञ मण्डप को चातुर्मास पूजन अनुष्ठान में सवा सवा लाख मंत्रों से अभिमंत्रित नो देवी देवताओं की दिव्य प्रतिमाओं से सजाये गये मंडप में हुई।
पूजन अनुष्ठान में समर्पित पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच ने सपत्नीक वैदिक मंत्रोचार के बीच पूजन यज्ञ आदि दिव्य कर्म करते हुवे यज्ञ में आहुतिया दी इनके साथ उपस्थित संपत दाधीच रामनिवास शर्मा रजत दाधीच राकेश आसोपा अंकित सारस्वत प्रवीण दाधीच मनीष ओझा लीलाधर आसोपा मनीराम शंकर लाल जोशी मथुरा देवी ममता दाधीच मंजुलता आसोपा श्रेया आसोपा प्रगति आसोपा सहित सनातन धर्मावलम्बियों ने पूजन कर यज्ञ में आहुतिया दी गयी।
संतों का सानिध्य रहा – चातुर्मास अनुष्ठान की पूर्णाहुति पर हरिद्वार के स्वामी श्री मोहनदास जी महाराज , ओसिया जोधपुर के स्वामी श्री अमरानंद जी महाराज , चित्रकूट के स्वामी श्री तपेश्वरानन्द जी महाराज का सानिध्य रहा।
पूजन में वैदिक मंत्रोचार का वाचन पंडित मनीष ओझा दिनेश चुरा रामनिवास सारस्वत ने किया
152 दिवस का दिव्य एवं भव्य अनुष्ठान ने बीकानेर के सनातन धर्म में नया इतिहास लिखा है जो हर बीकानेर वासी हेतु गर्व की बात हुई है जिले / शहर के 108 मंदिरों में पूजन अनुष्ठानो के साथ गणेश जी शिव दरबार राधा कृष्ण राम दरबार हनुमान जी दुर्गा माता दधीमती माता जी विष्णु के दस अवतार लक्ष्मी माता जी की नो देवी देवताओं की सवा सवा लाख मन्त्रों से 11000 व 21000 प्रतिमाओं को अभिमंत्रित करवा करके निःशुल्क वितरण किया गया प्रतिदिन दिव्य अनुष्ठान होना अनुपम ईश्वरीय कृपा रही है।
यह अनुष्ठान सनातन जागृति एवम् सनातन पर्वों को पारंपरिक रूप से सभी सनातन धर्मावलम्बियों की सामूहिक उपस्थिति व सहभागिता के पावन से उद्देश्य से पूजन अनुष्ठान में समर्पित पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच द्वारा पिछले पाँच माह से लगातार किया गया है।