संपूर्ण शारीरिक विकास के लिए आहार में मिलेट्स को शामिल करें-गर्ग
चूरू, 13 अक्टूबर। किशोर न्याय समिति अध्यक्ष मनोज कुमार गर्ग ने रविवार को जिला मुख्यालय स्थित राजकीय संप्रेषण एवं किशोर गृह का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी और समुचित निर्देश दिए।
गर्ग ने कहा कि बाल संप्रेषण गृह में बच्चों के सम्पूर्ण शारीरिक विकास के दिए जाने वाले भोजन में मिलेट्स को शामिल करें। मिलेट्स में शरीर के लिए आवश्यक समस्त पोषक तत्व मौजूद रहते हैं। मिलेट्स के भोजन में शामिल होने से बच्चों का बौद्धिक, तार्किक, मानसिक सहित संपूर्ण शारीरिक विकास होगा।उन्होंने कहा कि बच्चों को नियमित मेडिटेशन एवं योगाभ्यास करवाएं। मेडिटेशन वह ताकत है, जिससे व्यक्ति अपने शरीर की क्षमताओं का संपूर्ण विकास कर सकता है। मेडिटेशन से व्यक्ति का बौद्धिक व तार्किक स्तर बढ़ता है। संप्रेषण गृह में आने वाले बच्चों को मानसिक एवं शारीरिक रूप से तंदुरुस्त करने के लिए मेडिटेशन बहुत ही अहम है। इसी के साथ हार्टफुलनेस गतिविधियां करवाई जाएं।
इस अवसर पर गर्ग ने नंदघर में 5 वर्षीय मल्टी डिसेबिलिटी से ग्रस्त बच्ची की चिकित्सा सहित समस्त देखभाल के निर्देश दिए और कहा कि सम्प्रेषण गृह से जुड़े हुए समस्त अधिकारी, कर्मचारी व अधिवक्तागण इस बच्ची के समग्र विकास एवं स्वास्थ्य के लिए मिलकर काम करें। एक विश्वास और लगन के साथ सभी के सम्मिलित प्रयास बच्ची को। स्वास्थ्य लाभ देंगे। बच्ची को समुचित चिकित्सा सुविधा मिले। विश्वास की ताकत को नकारा नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि संप्रेषण गृह में बच्चों को गोद देने सहित अच्छे माहौल में परवरिश करने के प्रयास किए जाएं। इस मौके पर गर्ग ने संप्रेषण एवं किशोर गृह में आवासीय कक्ष, रसोई घर, पुस्तकालय, कक्षा – कक्ष, खेलने की सुविधाएं, शिक्षा सहित व्यवस्थाएं देखी तथा समुचित निर्देश दिए।
जिला एवं सेशन न्यायाधीश रविंद्र कुमार ने कहा कि संप्रेषण गृह में समस्त व्यवस्थाएं व्यवस्थित एवं समुचित मिलती है। समय-समय पर गतिविधियों का जायजा लिया जाता है तथा संतोषजनक व्यवस्थाएं मिलती हैं। भविष्य में भी नियमित मॉनिटरिंग के साथ व्यवस्थाओं को और बेहतर करने का प्रयास किए जाएंगे। बाल संरक्षण इकाई के उपनिदेशक नरेश बारोठिया तथा राजकीय संप्रेषण एवं किशोर गृह अधीक्षक राजेश कुमार ने व्यवस्थाओं की जानकारी दी।
इस दौरान हार्टफुलनेस कोच संगीता गर्ग, सीजेएम रेणु सिंगला, किशोर न्याय बोर्ड प्रधान मजिस्ट्रेट कनिष्का यादव, किशोर न्याय बोर्ड सदस्य ताराचंद सैनी, लक्ष्मी चौहान, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष कमला देवी, बाल कल्याण समिति सदस्य शर्मिला पूनिया, हरफूल पचार, बार संघ अध्यक्ष नरेंद्र सैनी, वरुण सैनी, सुरेंद्र सिंह शेखावत, वरिष्ठ अधिवक्ता बजरंग लाल शर्मा, सुशील शर्मा, पैनल अधिवक्ता संजीव कुमार वर्मा, गजेंद्र खत्री, विकास तंवर, सुरेश कुमार फोगावट, सोमेश सैनी सहित अन्य उपस्थित रहे।