शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ द्वारा अनिश्चितकालीन धरना 42 वें दिन जारी
बीकानेर, 15 दिसम्बर। शिक्षा निदेशालय, बीकानेर के सामने शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान बीकानेर का धरना जारी है। संघ के प्रदेशाध्यक्ष कमलनारायण आचार्य के नेतृत्व में, जितेन्द्र गहलोत, प्रदेश परामर्शक विष्णुदत पुरोहित, गिरजाशंकर आचार्य, नवरतन जोशी, मो.जाकीर नोमानी, अशोक सांखला, कुलदीप जोशी, सुरेन्द्र सिंह, कमल नयन सिंह के नेतृत्व में जारी है।
संघ की मांग है कि मंत्रालयिक संवर्ग की रिव्यु एवं नियमित डीपीसी, 86 के कर्मचारियों की पदौन्नति एवं काउंसलिंग से पदस्थापन तथा पूर्व में की गई अनियमितताओं की जांच कर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाए। इन मांगों को लेकर रविवार के दिन भी आंदोलन में धरने पर डटे रहे कि मांगे माने जाने तक अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा।