27 March 2023 02:46 PM
प्रस्तुतकर्ता - राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
=================================
1 14 राज्यों के 29 जिलों में कोरोना संक्रमण 10 फीसदी पार, ICMR ने मास्क अनिवार्य करने की दी सलाह।
2 राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 27-28 मार्च को पश्चिम बंगाल दौरे पर रहेंगी, नेताजी-गुरुदेव रवींद्रनाथ को श्रद्धांजलि देने उनके घर जाएंगी।
3 अडाणी और राहुल डिस्क्वालिफिकेशन मामले में कांग्रेस का प्रदर्शन आज, कांग्रेसी सांसद काले कपड़े पहनकर संसद पहुंचेंगे, आज भी हंगामे के आसार।
4 राजौरी के 300 विलेज डिफेंस गार्ड को CRPF की ट्रेनिंग:टारगेट किलिंग की घटनाओं के बाद जनवरी में 948 विलेज डिफेंस गार्ड को हथियार चलाना सिखाया था।
5 कोरोना केस 134 दिन बाद 10 हजार के पार:देश में 24 घंटे में 1805 नए मरीज मिले; 61% मामले गुजरात, महाराष्ट्र और केरल में।
6 राहुल के समर्थन में आज से कांग्रेस का संविधान बचाओ आंदोलन, देशभर में होगा प्रदर्शन।
7 राहुल गांधी की सांसदी छीनना गलत, जल्दबाजी में फैसला; कांग्रेस को मिला NDA के सहयोगी का साथ।
8 राहुल गांधी की बर्खास्तगी को अपनी ताकत बनाएगी कांग्रेस, जल्द होगा रणनीति का एलान।
9 गुलाम नबी आजाद बोले- पहले लालू-अब राहुल, ऐसे तो सदन ही खाली हो जाएगा; यह गलत है।
10 उद्धव ठाकरे ने राहुल गांधी से कहा, सावरकर हमारे आदर्श, उनका अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे, उद्धव ठाकरे ने कहा, मैं राहुल गांधी को बताना चाहता हूं कि हम अपने देश के लोकतंत्र और इसके संविधान को बचाने के लिए एक साथ आए हैं।
11 राजस्थान:नागौर में 8 करोड़ का मायरा, भाई ने बहन को दी 100 बीघा जमीन, 1 किलो सोना और 14 किलो चांदी।
12 कांग्रेस ने मुझे तीन बार सीएम बनाया, OBC के लिए इससे बड़ा संदेश क्या होगा: अशोक गहलोत का बीजेपी पर पलटवार।
13 काम की खबर: पांच दिन में पैन को आधार से कर लें लिंक, नहीं तो रुक जाएंगे 10 काम।
14 मुंबई इंडियंस ने दिल्ली को हराकर जीता महिला प्रीमियर लीग का खिताब, गेंदबाजों के बाद नताली का कमाल।
15 नागालैंड की पहली महिला विधायक का जिक्र पीएम मोदी ने मन की बात में किया। पीएम मोदी ने कहा, "नागालैंड में 75 वर्षों में पहली बार दो महिला विधायक जीतकर विधानसभा पहुंची है। इनमें से एक को नागालैंड सरकार में मंत्री भी बनाया गया है।
16 मन की बात: पीएम मोदी ने लोगों से की अंगदान की अपील, कहा- आपका एक फैसला किसी की जिंदगी बचा सकता है।
17 पीएम मोदी ने कहा, ''जहां भारत के जन-जन के ‘मन की बात’ हो, वहां की प्रेरणा ही कुछ और होती है। मुझे इस बात की खुशी है कि मन की बात के सौवें एपिसोड को लेकर देश के लोगों में बहुत उत्साह है। मुझे बहुत सारे सन्देश मिल रहे हैं।
18 अंगदान के लिए कोई उम्र सीमा नहीं, किसी भी राज्य में मरीज कर सकता है अप्लाई', मन की बात में बोले पीएम मोदी।
19 मेरे प्यारे देशवासियो, ‘मन की बात’ में हमने ऐसे हजारों लोगों की चर्चा की है, जो दूसरों की सेवा के लिए अपना जीवन समर्पित कर देते हैं। कई लोग ऐसे होते हैं, जो बेटियों की शिक्षा के लिए अपनी पूरी पेंशन लगा देते हैं तो कोई अपने पूरे जीवन की कमाई पर्यावरण और जीव-सेवा के लिए समर्पित कर देता है।
20 "नीरव मोदी, मेहुल चोकसी, ललित मोदी OBC हैं? ये तो देश का पैसा लूट कर भाग गए। अगर ये भगोड़े हैं और राहुल गांधी ने भगोड़ो को लेकर बोला तो फिर आपको दर्द क्यों हुआ?":कांग्रेस अध्यक्ष खरगे।
21 राहुल गांधी की सदस्यता जाने पर छलका प्रियंका गांधी का दर्द, कहा- 'संसद में गांधी परिवार का अपमान किया जाता है लेकिन BJP नेताओं की सदस्यता रद्द नहीं होती' .
22 प्रियंका ने परिवारवाद के मुद्दे पर भाजपा को घेरते हुए कहा, "आप परिवारवादी कहते हैं तो भगवान राम कौन थे? क्या वो परिवारवादी थे? क्या पांडव परिवारवादी थे? और हमें क्या शर्म आनी चाहिए कि हमारे परिवार के सदस्य इस देश के लिए शहीद हुए ?"
23 प्रियंका गांधी ने कहा:इस देश का पीएम कायर, डरा हुआ और अहंकारी है. हिंदुस्तान और हिंदू धर्म की पुरानी परंपरा है कि अहंकारी को देश सबक सिखाता है. इस देश का प्रधानमंत्री कायर है. लगा दो मुझ पर केस, डाल दो जेल में, लेकिन सच्चाई ये है कि इस देश का प्रधानमंत्री कायर है।
24 प्रियंका ने कहा कि अहंकारी तानाशाह जब जवाब नहीं दे पाते तो पूरी सत्ता को लेकर जनता को दबाने की कोशिश करते हैं। आपने कभी सोचा है ये पूरी सरकार एक आदमी को बचाने की इतनी कोशिश क्यों कर रही है ?
25 देश में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, 5 महीने बाद दर्ज किए गए सबसे ज्यादा मामले; 7 लोगों की मौत,भारत में कोरोना वायरस के 1890 नए मामले सामने आये हैं।
26 ISRO ने फिर रचा इतिहास, भारत का सबसे बड़ा LVM3 रॉकेट किया लॉन्च, अंतरिक्ष में एक साथ ले गया 36 सैटेलाइट।
27 राहुल गांधी ने बदला ट्विटर बायो, खुद को बताया- डिस्क्वालीफाईड MP
28 जेपी नड्डा बोले- 51% वोट से मध्यप्रदेश में आएंगे, इस बार 200 पार का दिया नारा; आज 11 घंटे भोपाल में रहेंगे BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष।
29 भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे ने किया सुसाइड, बनारस के होटल में मिला शव।
30 सड़क के रास्ते गुजरात से UP लाए जा सकते हैं अतीक अहमद, साबरमती जेल पहुंची योगी की पुलिस।
31 गुरुग्राम में अमृतपाल के खिलाफ सिखों की रैली:बाइक पर 3 हजार राइडर्स ने 30 किमी सफर किया तय, बोले- उसे फांसी दी जाए।
32 तेजस्वी बने पापा, लालू परिवार में आई बिटिया:तेजप्रताप ने विधानसभा में बांटे लड्डू; बोले- अब सारी परेशानियां जल्द दूर होंगी।
33 अमृतसर में अकाल तख्त पर मीटिंग शुरू:खालिस्तान समर्थक अमृतपाल के समर्थन या विरोध पर फैसला, HSGPC सदस्य भी पहुंचे।
34 सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज की राजनीति में एंट्री:दिल्ली BJP लीगल सेल का सह-संयोजक बनाया गया।
35 राहुल गांधी को अयोग्य ठहराए जाने के खिलाफ विपक्षी दलों का प्रदर्शन, कांग्रेस सांसदों ने पहने काले कपड़े।
36 पाक पीएम शरीफ ने राष्ट्रपति अल्वी पर किया पलटवार, पक्षपातपूर्ण होने और इमरान खान की पार्टी के इशारे पर चलने का लगाया आरोप।
37 मुल्क वहां पहुंच गया है जहां या तो इमरान खान मारे जाएंगे या हम: पाक मंत्री सनाउल्लाह।
38 महाराष्ट्र की रैली में तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने फिर भरी हुंकार, किसानों की एकता से उनके मुद्दों को हल करने का किया आह्वान।
39 संसद में हंगामा, राज्यसभा दोपहर 2 बजे और लोकसभा शाम 4 बजे तक के लिए स्थगित।
40 ब्लैक ड्रेस प्रोटेस्ट: राहुल गांधी की सांसदी जाने पर संग्राम, विपक्ष के नेता काले कपड़े पहनकर पहुंचे संसद।
41 फ्राड घोषित करने से पहले कर्ज लेने वालों को अवसर दिया जाना चाहिए : सुप्रीम कोर्ट
============================
RELATED ARTICLES