04 February 2023 09:28 PM
चेन्नई , 4 फरवरी। मनोरंजन जगत से एक दुखद खबर सामने आई है। इसी साल पद्म भूषण से सम्मानित हुईं दिग्गज गायिका वाणी जयराम का निधन हो गया है। 77 वर्षीय गायिका चेन्नई में अपने घर में मृत पाई गई हैं। उनके निधन की खबर सामने आने के बाद ही इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। वह चेन्नई में अपने घर में मृत पाई गई हैं। अभी तक उनकी मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, काफी समय पहले उनके सिर में चोट लगी थी, जिसकी वजह से वे बीमार रहती थीं।
फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सिंगर की मौत की खबर आते ही म्यूजिक जगत में शोक की लहर दौड़ गई। बता दें कि वाणी ने हाल ही में इंडस्ट्री में बतौर सिंगर अपने 50 साल पूरे किए थे। उन्होंने 18 भारतीय भाषाओं में 10 हजार से ज्यादा गाने गाए थे। गायिका को इसी साल गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर भारत सरकार द्वारा पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था।
जांच के लिए पुलिस पहुंची
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, चेन्नई पुलिस वाणी जयराम के घर पहुंची है। वह मौत के कारणों की जांच कर रही है। इसी बीच गायिका के घर काम करने वाली मलारकोडी का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि ‘हर दिन की तरह आज भी मैं उनके घर काम करने पहुंची थी। मैंने काफी बार उनके घर की घंटी बजाई, लेकिन दरवाजा नहीं खुला। फिर मेरे पति ने उन्हें फोन किया। लेकिन, उन्होंने फोन भी नहीं उठाया। घर में उनके साथ और कोई नहीं रहता था वह अकेले रहती थीं।’
वाणी जयराम ने 19 भाषाओं में गाए 10 हजार से ज्यादा गाने
वाणी जयराम का नाम साउथ की फेमस प्लेबैक सिंगर की लिस्ट में शुमार है। सिंगर का जन्म सन 1945 में तमिलनाडु के वैल्लोर में हुआ था। उनका असली नाम कलैवानी था। वाणी ने अपने करियर में तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम, हिंदी, उर्दू समेत 19 भाषाओं में 10 हजार से ज्यादा गाने गाए। उन्होंने एमएस इलैयाराजा, आरडी बर्मन, केवी महादेवन, ओपी नैय्यर और मदन मोहन सहित अन्य फेमस संगीतकारों के साथ काम किया था। उन्हें तमिलनाडु, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, केरल, गुजरात और ओडिशा से राज्य पुरस्कार भी मिले।
Tamil Nadu | Police personnel arrive at the residence of veteran playback singer Vani Jairam who passed away at her residence in Chennai. She was conferred with the Padma Bhushan award for this year. pic.twitter.com/zUsV7jMTjy
— ANI (@ANI) February 4, 2023
Tamil Nadu | Police personnel arrive at the residence of veteran playback singer Vani Jairam who passed away at her residence in Chennai. She was conferred with the Padma Bhushan award for this year. pic.twitter.com/zUsV7jMTjy
— ANI (@ANI) February 4, 2023
RELATED ARTICLES