23 May 2023 06:51 PM
प्रस्तुकर्ता - राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
=================================
1 सिडनी में पीएम मोदी, आज ओलंपिक पार्क में भारतीय समुदाय को किया संबोधित
2 PM मोदी का ऑस्ट्रेलियाई अखबार से इंटरव्यू, कहा- मैं ऐसा व्यक्ति नहीं जो आसानी से संतुष्ट हो जाऊं, सिडनी से द्विपक्षीय संबंध और अच्छे होंगे
3 9 साल बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पीएम मोदी, दोनोंदेशों के रिश्तों को नए लेवल पर ले जाने की जताई मंशा
4 खड़गे बोले- फायदे के लिए बनाई जाती हैं दलित-आदिवासी राष्ट्रपति, कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा- प्रेसिडेंट देश की पहली नागरिक, उन्हें संसद का उद्घाटन करना चाहिए
5 नए संसद भवन पर घटिया राजनीति कर रही कांग्रेस, उसे देश की उपलब्धियों को नीचा दिखाने की आदत पड़ गई है: भाजपा
6 राहुल गांधी के डीएनए में है ऐतिहासिक पल में नकारात्मक राजनीति करना : भाजपा
7 राम मंदिर: इसी साल से भगवान राम की पूजा कर सकेंगे लोग, राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष ने किया दावा
8 फिर मणिपुर में हिंसा भड़की... लगा दोबारा कर्फ्यू, इंटरनेट सर्विस 5 दिन के लिए ठप
9 कम से कम 1000 का लीजिए सामान तभी लेंगे 2,000 के नोट, दिल्ली के दुकानदारों ने बदली रणनीति
10 आरबीआई की घोषणा के बाद जोमैटो को परेशानी, कैश ऑन डिलीवरी में 2000 के नोटों की भरमार
11 आज से बदले जाएंगे 2000 के नोट, RBI ने कहा- न तो घबराएं, न जल्दबाजी करें
12 'मैं चुनाव ही नहीं लडूंगा, तो...', पीएम चेहरे के सवाल पर बोले शरद पवार, राहुल गांधी की भी की तारीफ
13 कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे कांग्रेस नेता राहुल गांधी की पदयात्रा का सबसे अच्छा उदाहरण हैं. राहुल गांधी के बारे में कोई कुछ भी कहे, मुझे यकीन है कि लोग राहुल गांधी की विचारधारा को मजबूत करेंगे:शरद पवार
14 "रंग लाई नीतीश की बात… केजरीवाल को मिला कांग्रेस का साथ, अब अध्यादेश की लड़ाई राज्यसभा पहुंची, AAP को यहां से मिल सकती संजीवनी
15 इस साल के आखिर तक असम से पूरी तरह हट जाएगा AFSPA... सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बड़ा ऐलान
16 जयपुर: अगले साल के आखिर तक अमेरिका जैसी होंगी राजस्थान की सड़कें: नितिन गडकरी
17 दिल्ली के नजफगढ़ में 46.2 डिग्री पर पहुंचा तापमान, 23 से 25 मई के बीच देश के 15 से ज्यादा राज्यों में बारिश का अनुमान।
18 बृजभूषण शरण सिंह: आरोपों और विवादों के साथ कुश्ती, अखाड़े में उलझे।
19 लाइव ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट: रूस भारत पर बना रहा है दबाव, लेकिन क्यों?
20 जंतर मंतर: यौन शोषण के ख़िलाफ़ धरने पर बैठे पहलवानों का ओलंपिक का ख़्वाब दांव पर।
21 मोदी ने बताई भारत-ऑस्ट्रेलिया के रिश्तों की कैमिस्ट्री, अल्बनीज़ बोले- मोदी इज़ बॉस.
22 श्रीनगर में जी-20 की बैठक पर पाकिस्तान का मीडिया क्या कह रहा है?
23 वेमना इंडलू गांव जहां कोई जूते नहीं पहनता और बीमार होने पर अस्पताल भी नहीं जाता।
24 संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने मंगलवार को सिविल सेवा परीक्षा, 2022 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया. इस बार इशिता किशोर ने यूपीएससी की परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया है. उनके बाद गरिमा लोहिया दूसरे, उमा हरथी तीसरे और स्मृति मिश्रा ने चौथा स्थान पर रही हैं. पहले चार टॉपर महिला उम्मीदवार हैं.
25 बीकानेर की बेटी ने UPSC की सिविल परीक्षा में एक बार फिर सफलता का झंडा गाड़ दिया है।बीकानेर में हेल्थ डिपार्टमेंट में संयुक्त निदेशक डॉ. देवेंद्र चौधरी की बेटी अनुप्रिया चौधरी को यूपीएससी की मंगलवार को जारी मेरिट में 239वां स्थान मिला है।
26 पीएम मोदी को मिला फिजी का सर्वोच्च नागरिक सम्मान, वैश्विक नेतृत्व के लिए हुए सम्मानित।
27. बाईस 22 मई के दिन पहली बार प्रधानमंत्री बने मनमोहन सिंह, राहुल नहीं चाहते थे सोनिया PM बनें, 5 दिन चली उठापटक के बाद मनमोहन पर जताया भरोसा।
28 . दो हजार का नोट लाने के पक्ष में नहीं थे PM मोदी, पूर्व सहयोगी का दावा; कांग्रेस ने बताया 'लीपापोती
29 दो हजार के नोट का मामला पहुंचा दिल्ली हाईकोर्ट, कहा- बिना ID कार्ड के बैंक में जमा करने की नहीं मिलनी चाहिए अनुमति।
30 RBI: रोजाना जमा होने वाले दो हजार के नोटों की जानकारी संभाल कर रखें बैंक; निर्देश जारी।
31 आरबीआई ने साफ कर दिया है कि 2000 रुपये के नोट को लेकर पैनिक होने की कोई जरूरत नहीं है. अब आप बैंक में तो 2000 का नोट बदल ही सकते हैं, साथ ही किसी भी दुकान पर जाकर आप नोट से आसानी से सामान भी खरीद सकते हैं क्योंकि कोई भी दुकानदार इस नोट को लेने से मना नहीं कर सकता।
32 RBI गवर्नर बोले- नोट बदलने के लिए भीड़ न लगाएं, लोगों के पास 4 महीने का समय, इसके बाद भी 2000 के नोट लीगल रहेंगे।
33 G7: चीन ने संबंध न बिगाड़ने की दी धमकी, तो जापान ने दिया मुंहतोड़ जवाब, कहा- पहले व्यवहार में लाओ परिवर्तन।
34 अगर भाजपा SC, ST का सम्मान करती है तो राष्ट्रपति से नई संसद का उद्घाटन करवाए सरकार:मल्लिकार्जुन खड़गे।
35. G 20 Summit: कड़ी सुरक्षा बीच घाटी में बैठक सोमवार को शुरू , सदस्य देशों के प्रतिनिधि श्रीनगर पहुंचे, हुआ भव्य स्वागत।
36 कर्नाटक में नई जंग: 'मनहूस' स्पीकर की कुर्सी पर बैठने को तैयार नहीं कोई MLA, इतिहास डरा रहा।
37 कर्नाटक में स्पीकर के पद को मनहूस मानने की एक खास वजह है। इसके पीछे का कारण यह है कि इस पद को संभालने वाले कई राजनीतिक नेता चुनाव हार गए और कई नेताओं का तो राजनीतिक करियर ही समाप्त हो गया। जानकारों का कहना है कि 2004 के बाद से जो भी इस कुर्सी पर बैठा, उसे अपने राजनीतिक करियर में बड़े झटकों का सामना करना पड़ा है।
38 कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा का शुद्धिकरण किया, पार्टी नेताओं ने गंगाजल और गोमूत्र छिड़का; हवन-पूजन कर हनुमान चालीसा पढ़ा।
39 पहलवानों ने बृजभूषण की नार्को टेस्ट की चुनौती स्वीकारी, बजरंग पूनिया बोले- हम तैयार पर सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में LIVE टेस्ट हो।
40 बृजभूषण का चैलेंज कबूल है, विनेश फोगाट बोलीं - महिला पहलवान भी नार्को के लिए तैयार।
41 चिलचिलाती धूप... गर्मी...तपिश और हीटवेव से लोग बेहाल, देश के अधिकांश राज्यों में गर्मी लू का प्रकोप जारी.
============================
सोना - 117= 60,262
चांदी - 596= 72,725
RELATED ARTICLES