24 August 2021 10:30 AM
प्रस्तुतकर्ता - राजेश खटेड़
=================
1 कोरोना की तीसरी लहर की आशंका, PM मोदी ने आज बुलाई अहम बैठक
2 नेशनल मोनेटाइजेशन पाइपलाइन प्लान हुआ लॉन्च,संपत्ति का मालिकाना हक रहेगा सरकार के पास- वित्त मंत्री निर्मला
3 'कुछ हल निकालो', किसान आंदोलन से सड़कें जाम होने पर केंद्र सरकार से बोला सुप्रीम कोर्ट
4 आतंकवादी यदि गलती स्वीकार करते हैं तो बाहें फैलाकर उनका स्वागत किया जाएगा: सैन्य कमांडर
5 देश के 363 माननीयों पर आपराधिक केस, दोषसिद्धि होने पर हो सकते हैं अयोग्य, 296 विधायक और 67 सांसद शामिल
6 सिद्धू के सलाहकारों पर गिरेगी गाज? बोले पंजाब कांग्रेस प्रभारी - बयानों की जांच के बाद होगी कार्रवाई
7 किसानों ने पंजाब बंद की कॉल ली वापस, मुख्यमंत्री के साथ वार्ता आज, रेल ट्रैक व राजमार्ग पर धरना रहेगा जारी
8 छत्तीसगढ़ में बदलेगा मुख्यमंत्री? मतभेदों की चर्चाओं के बीच हाईकमान से मिलेंगे भूपेश बघेल और टीएस सिंह देव
9 महाराष्ट्र में इस बार भी नहीं फूटेगी दही हांडी, CM उद्धव ठाकरे बोले- त्योहार को किनारे रखकर स्वास्थ्य पर दें ध्यान.
10 देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर खत्म होती दिख रही है। बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 11,359 नए मामले सामने आए हैं और 266 लोगों की मौत हुई है। हालांकि इस दौरान 17,483 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त भी हुए हैं। वहीं
11 महाराष्ट्र में इस साल 15 फरवरी के बाद कोरोना के सबसे कम नए मामले
12 लगातार चौथे दिन दिल्ली में नहीं हुई कोरोना से मौत, 17 लोग मिले संक्रमित
13 ममता बनर्जी ने कहा- कोरोना नियंत्रण में है, बंगाल में उपचुनाव की तारीखों की घोषणा करे निर्वाचन आयोग
14 कर्नाटक बना राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने वाला देश का पहला राज्य, सीएम ने कहा- इसे सफल बनाने के लिए प्रत्येक बच्चे तक पहुंचाना होगा
15 तालिबान संकट: अफगान के हालात पर जो बाइडन और बोरिस जॉनसन ने की बात, आज होगी जी-7 वर्चुअल मीटिंग।
=============================
सोना +404= 47562
चांदी +1160= 62281
RELATED ARTICLES