25 May 2023 10:37 AM
प्रस्तुतकर्ता - राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
==================================
1 3 देशों के दौरे से लौटे PM मोदी का दिल्ली एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत, उमड़े बीजेपी कार्यकर्ता।
2 भारत लौटने के बाद पीएम मोदी का एयरपोर्ट पर संबोधन, बोले- विदेश में मिला सम्मान 140 करोड़ भारतीयों का।
3 आज दुनिया भारत को सुनती है', तीन देशों की यात्रा से लौटकर बोले पीएम।
4 नई संसद के बायकॉट पर मोदी का विपक्ष को जवाब, बोले- ऑस्ट्रेलिया के भारतीय इवेंट में वहां का सत्ता पक्ष-विपक्ष साथ बैठा, ये लोकतंत्र की आत्मा है।
5 ग़ुलाम नबी आज़ाद बोले- नया संसद भवन कांग्रेस की ही सोच, अब कोई इसका बहिष्कार करता है तो इस पर मुझे कोई टिप्पणी नहीं करनी है।
6 पीएम मोदी आज वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाएंगे हरी झंडी, 28 से देहरादून-दिल्ली के बीच होगा परिचालन।
7 नई संसद के उद्घाटन समारोह से विपक्ष ने किया बायकॉट का एलान तो NDA ने घेरा, सरकार को मिला पटनायक, रेड्डी और बादल का साथ।
8 ज्ञानवापी मामले में 26 मई को दोबारा होगी सुनवाई, हाई कोर्ट ने बहस के बाद सुरक्षित रखा था फैसला।
9 64% भारतीयों के पास 2000 के नोट नहीं, 'नोटबंदी' के फैसले से खुश; सर्वे ने बताया हाल।
10 आ रहा है वंदे भारत ट्रेन का स्लीपर वर्जन, एलुमिनियम के बने होंगे कोच, रफ्तार भी रहेगी तेज।
11 पायलट का अल्टीमेटम-कांग्रेस का प्लान, नई पार्टी या बड़ा पद, कहां पहुंचेगा विवाद ?
12 साथ आएंगे सचिन पायलट और CM अशोक गहलोत? कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने बुलाई दिल्ली में बैठक, बडे़ नेता होंगे शामिल।
13 जयपुर में जमकर हुई बारिश, जम्मू में ओले गिरे, अगले 3 दिनों में नॉर्थ-वेस्ट इंडिया में 4-6 डिग्री तक गिरेगा तापमान; लू भी कम चलेगी।
14 दिल्ली-यूपी समेत तीन दिनों तक कई राज्यों में होगी भारी बारिश, गिरेंगे ओले भी, मौसम विभाग की चेतावनी।
15 लखनऊ को लगातार दूसरे साल एलिमिनेटर में मिली हार, 81 रन की जीत के साथ मुंबई दूसरे क्वालिफायर में।
16 "गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे. इस मौके पर पीएम मोदी 60 हजार श्रमयोगियों का भी सम्मान करेंगे, जिन्होंने संसद भवन के निर्माण में अपना योगदान दिया है" .
17 अमित शाह ने विपक्षी दलों के बहिष्कार पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा- हमें नए संसद भवन के उद्घाटन का राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए, लोगों को सोचने और प्रतिक्रिया करने दें जैसे वे चाहते हैं।
18 संसद अहंकार की ईंटों से नहीं, संवैधानिक मूल्यों से बनती है, राहुल गांधी बोले- राष्ट्रपति से उद्घाटन न करवाना सर्वोच्च संवैधानिक पद का अपमान।
19 चोल साम्राज्य से जुड़ा सेंगोल, 14 अगस्त 1947 को नेहरू को सौंपा गया, अब स्पीकर के आसन के नजदीक होगा स्थापित।
20 पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलिया में हो रहे मंदिरों पर हमले और देश में खालिस्तानियों की बढ़ती गतिविधियों पर बात की। संवाददाताओं को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि हमें स्वीकार्य नहीं है कि कोई भी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों को ठेस पहुंचाए
21 ब्याज दरों में बढ़ोतरी पर रोक लगाना मेरे हाथ में नहीं': RBI के गवर्नर ने कहा- महंगाई पर लापरवाही की जगह नहीं।
22 आरबीआई गवर्नर ने आगे भी ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी के संकेत दिए हैं। दास ने आगे कहा, खुदरा मुद्रास्फीति के अगले आंकड़े में महंगाई दर के घटकर 4.7 फीसदी से नीचे आने की उम्मीद है।
23 दूसरे विकासशील देशों से बेहतर भारत का विदेशी मुद्रा भंडार’, देश के आर्थिक हालात पर पीयूष गोयल का भरोसा।
24 केंद्र के अध्यादेश पर सियासी जंग, अरविंद केजरीवाल ने की उद्धव ठाकरे से मुलाकात; राज्यसभा में मांगा समर्थन।
25 कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खड़गे बोले- शांति भंग हुई तो बजरंग दल, आरएसएस पर लगा देंगे प्रतिबंध।
26 कर्नाटक: पूर्व नेता प्रतिपक्ष खादेर बने विधानसभा अध्यक्ष, 2007 से मंगलौर के विधायक हैं कांग्रेस नेता।
27 राजस्थान: PM मोदी 31 मई को अजमेर में करेंगे बड़ी चुनावी जनसभा, गहलोत सरकार को भ्रष्टाचार-तुष्टीकरण पर घेरेंगे।
28 आईपीएल 2023 में नॉकआउट मुकाबलों की शुरुआत, एलिमिनेटर में लखनऊ और मुंबई आमने-सामने।
29 आजम को राहत: भड़काऊ भाषण मामले में गई थी सपा नेता की विधायकी, अब उसी केस में हुए बरी।
30 पाकिस्तान:इमरान खान का राजनीतिक वजूद ही खत्म करने की तैयारी, PTI पर लग सकता है बैन।
31 गिरावट के साथ बुधवार को बंद हुआ शेयर बाजार सेंसेक्स करीब 200 अंक गिरा।
32 आकाश मधवाल, मुंबई इंडियंस के लिए गेंद से करिश्मा करने वाला इंजीनियर।
33 मुंबई इंडियन्स ने लखनऊ को आईपीएल 2023 से किया ‘आउट’, जीत के हीरो आकाश मधवाल।
34 अमेरिका ने बताया- कई बांग्लादेशियों को वीज़ा मिलने में होगी दिक़्क़त।
35 रांची में एक साथ पाँच बच्चियों की माँ बानी अंकिता।
36अमित शाह ने कहा कि 1947 में अंग्रेज़ों ने सत्ता हस्तांतरण के प्रतीक के तौर पर जवाहरलाल नेहरू को 'सेंगोल' दिया था. इसे अब फिर से संसद में लोकसभा स्पीकर के आसन के पास स्थापित किया जाएगा.
37 सावरकर की परछाई और विपक्ष के तीखे तेवरों से घिरा नए संसद भवन का उद्घाटन।
38 अरविंद केजरीवाल एलजी से विवाद पर समर्थन जुटाने निकले, असमंजस में कांग्रेस।
39 जरनैल सिंह को अमृतसर में बदमाशों ने दिनदहाड़े गोलियों से भून डाला।
40 गोवा जा रहे यात्री ने फ्लाइट में एयर हॉस्टेस के साथ की गंदी हरकत, पकड़ा गया।
41 तिहाड़ जेल के बाथरूम में गिरे सत्येंद्र जैन, DDU अस्पताल में भर्ती कराया गया।
===========================
सोना - 352= 59,845
चांदी - 1,107= 71,057
RELATED ARTICLES