28 March 2023 08:12 PM
प्रस्तुतकर्ता - राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
===================================
1 राजस्थान के धौलपुर जिले से बड़ी खबर है। धौलपुर जिले के बाडी इलाके में नवरात्रि के सरकारी मेले में बवाल हो गया।
2 ज्यादा मक्खन लगाने वाला नहीं, काम पसंद आए तो वोट दें नहीं तो रिजेक्ट करें; नितिन गडकरी की दो टूक।
3 राहुल गांधी को छोड़ना होगा 12 तुगलक रोड, भेजा गया सरकारी बंगला खाली करने का नोटिस।
4 नौसेना में आज शामिल होगा अग्निवीर का पहला बैच, INS चिल्का पर होगी पासिंग आउट परेड।
5 कांग्रेस समेत 18 विपक्षी पार्टियों ने मीटिंग में मोदी सरकार के खिलाफ संघर्ष का संकल्प लिया, अडानी के मुद्दे पर JPC की मांग जारी रखेंगे।
6 सेना प्रमुख मनोज पांडे का चीन को साफ संदेश, सीमा पर अब घुसपैठ हुई तो देंगे करारा जवाब।
7 लॉकडाउन के 3 साल बाद फिर बढ़ना शुरू हुआ कोरोना संक्रमण, देश में सक्रिय मामले 10 हज़ार के पार।
8 बड़ी अदालत में भी राहुल को माफी नहीं मांगनी चाहिए, तुषार गांधी बोले- देश को बचाना है तो नफरत से जंग लड़नी ही होगी।
9 कर्नाटक में आरक्षण का दांव, कर्नाटक में BJP का मास्टर स्ट्रोक या कांग्रेस के लिए मौका।
10 कर्नाटक: 5 दिन की हिरासत में भेजे गए BJP विधायक मदल विरुपक्षप्पा , 8 करोड़ कैश के बारे में देना होगा जवाब।
11 कर्नाटक: पूर्व CM येदियुरप्पा के घर पर पथराव, बंजारा-भोवी समुदाय के प्रदर्शनकारियों पर पुलिस का लाठीचार्ज।
12 राजस्थान भाजपा के सीपी जोशी के पदभार समारोह में वसुंधरा राजे और किरोड़ी लाल नदारद, सियासी अटकलें गर्म।
13 राजस्थान के बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी बोले, 'मेरे लिए नारे मत लगाओ, बल्कि उन्हें सलाह दी कि वे केंद्रीय योजनाओं के होर्डिंग्स लगाएं, नेताओं के नहीं।
14 उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव को सुप्रीम कोर्ट की हरी झंडी, OBC आरक्षण के साथ चुनाव कराने की इजाजत।
15 अपहरण केस...उमेश पाल अपहरण केस में एमपी-एमएलए कोर्ट ने सुनाया फैसला, अतीक अहमद समेत तीन दोषी करार।
16 अमेरिकी स्कूल में फिर बहा खून, महिला ने 3 बच्चों समेत 7 लोगों को गोलियों से भूना।
17 देश में कोरोना के एक्टिव केस 10 हजार के पार, पिछले 24 घंटों में 1805 नए मरीज मिले; गुजरात और महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा केस।
18 विपक्ष का ब्लैक प्रोटेस्ट, सोनिया ने भी काले कपड़े पहने, लोकसभा स्पीकर के मुंह के सामने काला कपड़ा लहराया; प्रदर्शन में TMC समेत 17 पार्टियां।
19 मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस का हल्लाबोल जारी, JPC की मांग करते हुए खड़गे ने पूछा- सरकार डर क्यों रही.
20 कुछ नेताओं के लिए गांधी परिवार संविधान से ऊपर, गजेंद्र शेखावत बोले- सुप्रीम कोर्ट ने पहले भी दी थी चेतावनी।
21 जामिया नगर हिंसा: दिल्ली HC ने आंशिक रूप से अदालत के आदेश को रद्द किया; शरजील इमाम, अन्य के खिलाफ आरोप तय किए
22 सावरकर को लेकर महाराष्ट्र गठबंधन में फिर दिखी दरार, राहुल के बयान पर उद्धव के बाद बोले संजय राउत, बर्दाश्त नहीं करेंगे अपमान।
23 लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगा विपक्ष। .
24 राजस्थान सरकार 'अनुपयोगी' है, भाजपा अगला विधानसभा चुनाव जीतेगी :भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी।
25 मार्च 31 से पहले अपने आधार से लिंक कराएं पेन कार्ड, अगले महीने से नियमों में होंगे कई नए बदलाव।
26 तेजस्वी यादव पिता बने, लालू यादव के घर हुआ पोती का जन्म; डिप्टी सीएम ने खुद शेयर की तस्वीर।
27 केले 13 500 में , 1600 रुपए किलो अंगूर; रमजान पर पाकिस्तानियों को रुला रही महंगाई।
28 बजार ने गवाई बढ़त, उपरी स्तर से बजार वापस गिरा, सेंसेक्स मामुली बढ़त पर कर रहा कारोबार।
29 मोदी सरकार ने 18 दवा कंपनियों के लाइसेंस रद्द किए।
30 किम जोंग उन: उत्तर कोरिया ने दिए टैक्टिकल परमाणु हथियारों के सबूत, क्या है इरादा ?
31 भारत सरकार ने कहा- बीबीसी पंजाबी न्यूज़ का अकाउंट ब्लॉक करने का निर्देश टविटर को नहीं दिया।
32 चिकन मंचूरियन भारत का या पाकिस्तान का? सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस।
33 महुआ मोइत्रा और निशिकांत दुबे के बीच चुनावी हलफ़नामें को लेकर हो रही है तकरार।
34 राहुल गांधी की सांसदी जाने से हमलावर हुए विपक्षी दलों ने अब लोकसभा स्पीकर के खिलाफ खोला मोर्चा, अविश्वास प्रस्ताव की तैयारी।
35 अमृतपाल का नया Video! बदले हुए गेटअप में दिल्ली की सड़कों पर घूमता दिखा।
36 फिर 'संकटमोचक' बने शरद पवार, सावरकर मुद्दे पर कांग्रेस को मनाया, उद्धव खेमा हुआ खुश.
37 केरलः सबरीमाला मंदिर जा रहे तीर्थयात्रियों की बस खाई में गिरी, 60 श्रद्धालु घायल।
38 बंगाल में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री निशीथ प्रमाणिक के काफिले पर हुए हमले की CBI करेगी जांच, TMC पर आरोप।
39 अमरीका-मेक्सिको बॉर्डर के पास स्थित माइग्रेंट फैसिलिटी सेंटर में लगी भीषण आग, करीब 39 लोगों की मौत की खबर।
40 बिहार के सहरसा में कोर्ट के अंदर गैंगवॉर, हत्या के आरोपी का किया कत्ल।
41 अमृतपाल अवैध हिरासत में है तो सबूत दीजिए… याचिकाकर्ता के वकील से जज ने कहा- हम कराएंगे छापेमारी।
===========================
सोना - 687= 58,589
चांदी - 414 = 69,997
===========================
RELATED ARTICLES