03 February 2023 10:11 AM
प्रस्तुतकर्ता - राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
==================================
1 VRS लेने वालों को सुप्रीम कोर्ट ने दिया बड़ा झटका, कहा- समान अधिकारों का दावा नहीं कर सकते।
2 बीबीसी डॉक्यूमेंट्री पर 'बैन' के खिलाफ आज सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट।
3 बजट की खूबियों को जनता तक पहुंचाने के लिए भाजपा देश भर में उतारेगी केंद्रीय मंत्रियों की फौज।
4 अडानी पर हिंडनबर्ग रिपोर्ट को लेकर कांग्रेस ने 6 फरवरी को विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया।
5 देश में समान नागरिक संहिता लागू करने पर अभी कोई फैसला नहीं- किरेन रिजिजू।
6 बजट को लेकर केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले बोले- 'मोदीजी हैं बहुत मजबूत बंदा, लेकिन विपक्ष हो गया है अंधा' .
7 गरीबी हटाओ' से लेकर 'कोई भूखा नहीं सोएगा' : 52 साल में बदले 12 पीएम, इंदिरा से मोदी तक सियासी मोहरा बना गरीब ?
8 इंदिरा गांधी से लेकर नरेंद्र मोदी तक 52 साल में 12 प्रधानमंत्री बदल गए, लेकिन गरीब सियासी मोहरा ही बनकर रह गया. आंकड़ों की बाजीगरी में कभी गरीब कम हो जाती है, तो कभी बढ़ जातें है।
9 महाराष्ट्र एमलसी: देवेंद्र फडणवीस और नितिन गडकरी के गढ़ में बीजेपी को तगड़ा झटका, महाविकास आगाडी़ उम्मीदवार की बड़ी जीत।
10 भँवरे ने खिलाया फूल, फूल को ले गया हिंडनबर्ग…. अडानी को लेकर कांग्रेस ने साधा निशाना।
11 सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा- निवेशकों को सुरक्षा, जमीन, मैनपावर चाहिए...यूपी में सब मिलेगा।
12 ईडी का दावा- दिल्ली सरकार ने शराब घोटाले का पैसा गोवा चुनाव में लगाया, CM केजरीवाल बोले- सारे केस फर्जी।
13 अडानी पर हिंडनबर्ग रिपोर्ट की हो JPC जांच, संसद में 13 दल चर्चा पर अड़े, खरगे बोले- भारतीयों की कमाई खतरे में।
14 विपक्ष के हंगामे के बीच संसद की कार्यवाही स्थगित, मल्लिकार्जुन खड़गे बोले- हम नोटिस देते हैं तो कर दिया जाता है रिजेक्ट।
15 RBI ने बैंकों से पूछा-अडाणी ग्रुप को कितना कर्ज दिया, संसद में हंगामा; विपक्ष ने कहा- संसद या सुप्रीम कोर्ट की कमेटी जांच करे।
16 याचिका में की गई मांग- नेताओं के एक से ज्यादा जगह से चुनाव लड़ने पर लगे रोक, सुप्रीम कोर्ट ने ठुकराई।
17 अगस्त 2026 तक बुलेट ट्रेन', अश्विनी वैष्णव बोले- दुनियाभर की ग्रोथ का इंजन बनेगा भारत।
18 राजस्थान कांग्रेस विधायक इस्तीफा विवाद: किसके दबाव में इस्तीफे दिए थे? पायलट कैंप ने की जांच की मांग।
19 आरएसएस न दक्षिणपंथी है और न वामपंथी, वो राष्ट्रवादी है, बोले RSS सरकार्यवाहक दत्तात्रेय होसबोले।
20 नगालैंड की 20 सीटों पर BJP प्रत्याशी घोषित, मेघालय में सभी 60 सीटों पर लड़ेगी पार्टी।
21 अमूल का फुल क्रीम दूध 3 रुपये लीटर हुआ महंगा
22 .6 करोड़ साल पुरानी 2 शालिग्राम शिलाएं अयोध्या पहुंचीं, नेपाल से 373 किमी और 7 दिन का सफर, भगवान श्रीराम की मूर्ति बनेगी।।
23 बजट के बाद सोना ऑलटाइम हाई, 700 रुपए की तेजी, आज 58 हजार 689 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंचा, चांदी भी 71 हजार के पार
24 बजट 2023: अल्पसंख्यकों से जुड़ी योजनाओं में भारी कटौती, मंत्रालय का आवंटन 38 फीसदी घटाया गया
25 कोरोना काल के बाद Loneliness और Social isolation से हार्ट अटैक का खतरा बढ़ा।
26 जमानत के बाद भी जेल से रिहाई में देरी होने पर Supreme Court ने जारी किए
7 दिशा-निर्देश।
27 MLC Election Result 2023: यूपी में BJP की धाक, जीतीं 4 सीटें, महाराष्ट्र में लगा झटका।
28 त्रिपुरा में आज से चुनाव प्रचार शुरू करेगी बीजेपी, जेपी नड्डा करेंगे शुरुआत।
29 Domino’s को 12 रुपए का पिज्जा कैरी बैग पड़ा महंगा, अब देना होगा 1,512 रुपए जुर्माना।
30 PM मोदी ने पिछले 3 सालों में की 21 विदेश यात्राएं, 22.76 करोड़ से अधिक रुपए हुए खर्च।
31 'जिंदगी के साथ थी अब अदाणी के साथ है', कांग्रेस बोली- LIC के पॉलिसी होल्डर्स व SBI के खाताधारकों को धोखा न दे सरकार।
32 बिहार: कुशवाह ने बढ़ाई नीतीश की टेंशन, अब की राजद के साथ 'डील' की सच्चाई सामने लाने की मांग।
33 मोरबी ब्रिज हादसा: ओरेवा ग्रुप के एमडी जयसुख पटेल 7 दिन की पुलिस हिरासत में भेजे गए; सरकार ने बनाई एसआईटी।
34 तलाक के लिए फैमिली कोर्ट जा सकती हैं मुस्लिम महिलाएं, शरीयत काउंसिल नहीं: मद्रास हाईकोर्ट
35 नेपाल से चलीं अयोध्या में ट्रस्ट को सौंपी गईं शालिग्राम शिलाएं, 51 वैदिक आचार्यों ने विधि विधान से किया पूजन-अर्चन।
36 मध्य प्रदेश: उमा भारती ने ओरछा कस्बे में गायों को शराब की दुकान के सामने बांधा, शिवराज से शराब की बिक्री को नियंत्रित करने की मांग कर कर रही हैं।
37 मुम्बई में 5 फरवरी को होने वाले ‘‘नफरती भाषण कार्यक्रम’’ के खिलाफ याचिका पर सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट।
38 Siddique Kappan: चालीस दिनों पहले मिली थी बेल, आज हुई जेल से रिहाई, सिद्दीकी कप्पन बोला- बहुत लंबी लड़ाई थी।
39 'योजनाएं केंद्र की तो फंड भी दें, राज्य के पैसों पर ना लूटें वाहवाही', नीतीश कुमार का मोदी सरकार पर निशाना।
40गर्मियों में रेल यात्रियों को मिलेगी राहत, दर्जनभर से अधिक समर स्पेशल ट्रेन चलाएगा रेलवे।
41 जी20 सम्मेलन : आवारा कुत्तों, बंदरों और कबूतरों पर लगाम लगाने का अभियान तैयारी का हिस्सा।
===========================
सोना - 252=57,700
चांदी +449= 70,290
RELATED ARTICLES