24 May 2022 11:07 PM
बीकानेर, 24 मई (थार न्यूज़)। बीकानेर के युवा पर्वतारोही अरविंद बोड़ा, भानु सोनी और सूर्यप्रकाश सुथार की 36वीं पुण्यतिथि पर उन्हें 26 मई को प्रात: 8 बजे डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी जाएगी। नेशनल एडवेंचर फाउण्डेशन संस्थान के सचिव आरके शर्मा ने बताया कि ये तीनों पर्वतारोही 26 मई, 1986 को धौलाधार पर्वत शृंखला के इंद्राहार पास अभियान के दौरान लापता हो गए थे, जिनका सितंबर 1986 में एक स्केलेटन वह तीनों के सामान ही बरामद हो पाए थे। दी पायोनियर्स एडवेंचर सोसाइटी के तत्वावधान में यह पर्वतारोहण अभियान आयोजित किया गया था। इन्हीं की स्मृति में डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में स्मृति शिलालेख लगा रखा है, जिससे इनकी स्मृति युवाओं में हमेशा बनी रहे।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2019-2025, All Rights Reserved by tharexpressnews | Designed by amoadvisor.com