28 October 2021 04:35 PM
मुम्बई , 28 अक्टूबर। अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद पहली बार उनकी प्रेमिका शहनाज गिल ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है। शहनाज गिल ने सिद्धार्थ की मौत के लगभग दो महीने बाद सोशल मीडिया पर वापसी की है और एक पोस्ट साझा किया है। जिसे उनके प्रशंसकों की तरफ से भरपूर प्यार मिल रहा है। इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने एक खूबसूरत बात लिखी है। यह एक पोस्टर है, जिसमें सिद्धार्थ और शहनाज खिलखिला रहे हैं। इस पोस्टर के जरिए शहनाज ने सिद्धार्थ शुक्ला को श्रद्धांजलि दी है। माना जा रहा है कि यह शहनाज की तरफ से सिद्धार्थ के लिए एक म्यूजिकल ट्रिब्यूट हो सकता है। क्योंकि इसकी रिलीज तारीख 29 अक्तूबर यानी कि कल दोपहर 12 बजे लिखी गई है।
क्या लिखा है पोस्टर में?
शहनाज गिल ने जो पोस्टर शेयर किया है उसमें लिखा है, तू यहीं है। सिद्धार्थ शुक्ला को मेरी दिल से श्रद्धांजलि। शहनाज के इंस्टाग्राम पर शेयर किये गए इस पोस्टर को अब तक 8 लाख 37 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और इसमें हजारों की संख्या में यूजर्स की प्रतिक्रिया आ रही है। सिद्धार्थ और शहनाज दोनों के फैंस इस पोस्टर पर कई कमेंट कर रहे हैं और शहनाज के साथ ही दिवंगत सिद्धार्थ को भी अपना स्नेह बरसा रहे हैं।
गौरतलब है कि शहनाज गिल, सिद्धार्थ शुक्ला के काफी करीब थी। बिग बॉस के घर के भीतर से दोनों की दोस्ती हुई और उसके बाद एक-दूसरे के करीब आये। इंडस्ट्री में इस जोड़ी को सिडनाज के नाम से जाना जाता था। सिद्धार्थ की मौत के बाद शहनाज गिल की बुरी हालत हो गई थी। वह सिद्धार्थ के अचानक इस तरह उन्हें छोड़कर चले जाने के गम से उभर नहीं पा रही थी। यही वजह थी कि उन्होंने सोशल मीडिया से भी दूरी बना ली थी। वह सिद्धार्थ की मौत के करीब एक महीने तक कैमरे के भी सामने नहीं आई थी। न ही उनकी कोई सार्वजनिक पोस्ट देखी गई थी।
सिद्धार्थ शुक्ला का निधन 2 सितंबर को हुआ था। इसके बाद पहली बार शहनाज करीब एक महीने बाद अक्तूबर में अपनी फिल्म 'हौसला रख' के प्रमोशन में देखी गई थी। उस वक्त भी उनके चेहरे पर सिद्धार्थ को खोने का गम दिख रहा था। ऐसा लग रहा था कि उनके चेहरे का नूर जैसे सिद्धार्थ के साथ ही चला गया हो। शहनाज अपनी पंजाबी फिल्म हौसला रख के लिए सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ के साथ नजर आईं थीं।
सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की जोड़ी को 'बिग बॉस 13' में सबसे ज्यादा पसंद किया गया था। एक पुराने वीडियो में शहनाज ने कहा था कि उन्हें सिद्धार्थ से प्यार है और इसे लेकर वह परेशान भी हैं। अब जब शहनाज ने पहली बार सिद्धार्थ के साथ अपनी फोटो शेयर की है, तो फैंस उस पर खूब प्यार बरसा रहे हैं। एक फैन ने लिखा, आपको प्यार और साहस। एक अन्य यूजर्स ने लिखा, आ गई हमारी शेरनी। एक अन्य प्रशंसक ने लिखा, सिडनाज आपको प्यार।
RELATED ARTICLES