23 June 2022 03:54 PM
तेरापंथी सभा ने किया भामाशाहओं और कार्यकर्ताओं का सम्मान
बीकानेर, गंगाशहर । श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथ के ग्यारहवें अनुशास्ता आचार्य श्री महाश्रमण जी के गत दिनों रहे गंगा शहर प्रवास के अवसर पर सहयोग करने वाले सभी भामाशाह और कार्यकर्ताओं का सम्मान कार्यक्रम तेरापंथ भवन में आयोजित किया गया. श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा द्वारा आयोजित हुए सम्मान कार्यक्रम मुनि श्री शांति कुमार जी के सानिध्य में हुआ. इस अवसर पर मुनि श्री शांति कुमार जी ने कार्यकर्ताओं के उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि श्रेष्ठ कार्यकर्ता वह होता है , जो कार्य को हाथ में लेकर उसे संपन्नता तक पहुंचाते हैं. गंगा शहर के कार्यकर्ताओं ने बहुत ही उत्साह से कार्य किया है. मुख्य अतिथि महापौर सुशीलाकंवर राजपुरोहित ने कहा कि गुरुदेव के पावन प्रवास से यह क्षेत्र महाश्रमण मय हो गया था. आज सभी कार्यकर्ताओं को उत्साह से लबरेज देखती हूं तो मुझे लगता है कि पूज्य प्रवर का चातुर्मास हमें जरूर मिलेगा। तेरापंथी सभा के अध्यक्ष अमर चंद सोनी ने तन -मन और धन से कार्यक्रम को सफल बनाने में जी-जान से जुटे सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया .
तेरापंथी सभा के आयोजन प्रभारी जैन लूणकरण छाजेड़ ने सभी आयोजनों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि सभी आयोजन गुरुदेव की कृपा से सफल रहे. गुरुदेव के प्रवास से पूर्व ही कार्यकर्ताओं में जो उत्साह दिखाई दिया वह निरंतर बढ़ता ही रहा , कार्यकर्ताओं के दम पर सभी व्यवस्थाएं सुचारु रूप से संचालित हो पाई। सभा के परामर्शक विजय सिंह डागा ने गुरुदेव के प्रवास पर की गई सभी व्यवस्थाओं की प्रशंसा करते हुए सभी कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया। नवरतन बैद ने कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित करते हुए अपना वक्तव्य दिया। तेरापंथी सभा द्वारा इस अवसर पर महापौर श्रीमती सुशीला कंवर राजपुरोहित को सम्मानित किया गया तथा पार्षद सुमन छाजेड़ , शिवजी पड़िहार व मंजूदेवी सोनी को भी स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। गुरुदेव के प्रवास के अवसर पर अर्थ सहयोग करने वाले सभी भामाशाओं तथा कार्यक्रमों को सफल बनाने में जुटे हुए सभी कार्यकर्ताओं का सम्मान तेरापंथी सभा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में पधारे सभी आगंतुकों ने कहा कि महाश्रमण जी के आगमन पर सभी कार्यक्रम अद्भुत रहे, सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता और भामाशाह तेरापंथ भवन में उपस्थित हुए। जन जन की जुबान पर ऐतिहासिक कार्यक्रम होने का जिक्र था। समारोह में समाज के गणमान्य जनों की उपस्थिति में तेरापंथ महिला मंडल, युवक परिषद, किशोर मंडल, कन्या मंडल , अणुव्रत समिति , टीपीएफ व ज्ञानशाला के सभी सदस्यों तथा 23 समितियों से जुड़े सैकड़ों कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया, सबको स्मृति चिन्ह भेंट किए। कार्यक्रम का संचालन सभा मंत्री रतनलाल छलानी ने किया।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2019-2025, All Rights Reserved by tharexpressnews | Designed by amoadvisor.com