30 March 2023 07:11 PM
बीकानेर , 30 मार्च। बाफना स्कूल में आज एक एक्सपर्ट टॉक का आयोजन किया गया जिसमें भारत के कारपोरेट जगत की बहुत बड़ी हस्ती और इकोनॉमिस्ट विजय सरदाना मुख्य वक्ता थे। उन्होंने स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं को " विद्यार्थियों में वैल्यू एडिशन सिस्टम क्यों जरूरी है" विषय पर संबोधित किया। अपने उद्बोधन में विजय सरदाना ने कहा कि हकीकत में छोटे शहरों का वैल्यू एडिशन सिस्टम बड़े शहरों की तुलना में ज्यादा सशक्त होता है। इसी वैल्यू एडिशन के कारण छोटे शहरों की प्रतिभाएं आज देश - विदेश में बहुत बड़ी तादाद में विभिन्न क्षेत्रों में दिखाई देती है। विद्यार्थी में वैल्यू एडिशन का निर्माण एक शिक्षक ही करता है। शिक्षक के प्रयासों से ही वो विद्यार्थियों में समाहित होकर समाज में और समाज से देश - विदेश तक फैलता है। उन्होंने कहा कि एक शिक्षक का काम देश के फाउंडेशन को मजबूत करना होता है। शिक्षक के इस कार्य की कोई भी कीमत नहीं लगा सकता है। समाज शिक्षक की वैल्यू को सही ढंग से नहीं आंक सकता है और इसे लेकर शिक्षक को कभी भी निराश नहीं होना चाहिए। शिक्षक को इस दिशा में हमेशा चाणक्य को याद रखना चाहिए कि वो कुटिया में रहकर भी राजा बना सकता है।कार्यक्रम के अंत में स्कूल प्रबंधन की ओर से डॉ पीएस वोहरा ने विजय सरदाना को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा उनका आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर बफ़ना स्कूल में CA सुधीश शर्मा जी भी मौजूद थे।
RELATED ARTICLES