17 June 2022 11:04 PM
जयपुर, 17 जून (थार न्यूज़)। सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने कहा कि एक अप्रेल से समर्थन मूल्य पर शुरू हुई चना खरीद 29 जून तक होगी। जिन किसानों द्वारा 24 जून, 2022 तक पंजीयन करा लिया जाएगा, ऐसे किसानों को उपज बेचान की दिनांक आवंटित कर खरीद की जाएगी। भारत सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर चना खरीद 90 दिन की अवधि तक करने के निर्देश दिए गए है। आंजना ने कहा कि प्रदेश के 635 खरीद केन्द्रों पर चना बेचान के लिए एक लाख 44 हजार 944 किसानों ने 16 जून, 2022 तक पंजीयन कराया है इसमें से 1 लाख 22 हजार 893 किसानों को दिनांक आवंटित कर 93 हजार 683 किसानों से 2 लाख 5 हजार 433 मीट्रिक टन की खरीद की गई है। जिसकी राशि एक हजार 74 करोड़ रूपये है।
सहकारिता मंत्री ने कहा कि 60 हजार 571 किसानों को 667 करोड़ रूपये का भुगतान उनके खाते में किया जा चुका है। शेष किसानों को भुगतान की प्रक्रिया जारी है। भारत सरकार चना का समर्थन मूल्य 5230 रूपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि जिन किसानों को समर्थन मूल्य पर चना बेचान करना है, वे ई-मित्र या खरीद केन्द्र पर जाकर 24 जून तक अपना पंजीयन अवश्य करा ले।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2019-2025, All Rights Reserved by tharexpressnews | Designed by amoadvisor.com