30 November 2020 12:30 PM
सिंगापुर में महिला ने दिया कोविड-19 एंटी बॉडीज से लैस बच्चे को जन्म, विशेषज्ञ हैरान
Coronavirus: सिंगापुर की एक महिला से संक्रमण फैलने के हवाले से नया संकेत मिला है. संकेत ये है कि क्या संक्रमण मां से बच्चे में फैल सकता है? दरअसल, महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया है. मार्च में महिला को कोरोना वायरस का संक्रमण हुआ था. उस वक्त महिला गर्भवती थी और अब, जन्म के बाद बच्चे में वायरस के खिलाफ एंटी बॉडीज पाया गया है. ऐसे में सवाल पैदा हो रहा है कि क्या मां से बच्चे में बीमारी स्थानांतरित हो सकती है?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बच्चे का जन्म नवंबर के महीने में बिना कोविड-19 लक्षण के हुआ था मगर उसमें वायरस के खिलाफ लड़नेवाली एंटी बॉडीज मौजूद थीं.
RELATED ARTICLES