18 April 2021 06:12 PM
बीकानेर, 18 अप्रेल (थार न्यूज़)। बीकानेर में कोरोना का महाकहर जारी। जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा भयंकर रूप से बढ़ता ही जा रहा है। पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। जिले में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। प्रतिदिन 300 के आसपास रोगी सामने आ रहे है। आज रविवार को जारी हुई प्रथम सूची में 386 पॉजिटिव आये हैं। वहीं दूसरी सूची में 152 आने से कुल संख्या 538 हो गई है। आज रविवार को 1999 सेम्पल लिए गए जिनमें से 538 पॉजिटिव आये हैं। बुधवार को 221 व गुरुवार को 208 पॉजिटिव रिपोर्ट हुए, शुक्रवार को 360, शनिवार को 403 कोरोना पॉजिटिव आये थे । आज रविवार को प्रथम सूचि में 386 पॉजिटिव तथा दूसरी सूची में 152 आने से लोगों में भय की स्थिति बढ़ती जा रही है।
बीकानेर में अबतक कुल 31916 पॉजीटिव आ चुके हैं। शनिवार को चार कोरोना रोगी की मौत हुयी। कुल मृतकों संख्या 440 हो गयी है।
आज अब तक कुल 538 पॉजिटिव रोगी सामने आए है।
कोरोना की रफ्तार के बाद राजस्थान सरकार ने कड़े कदम उठाये हैं। राजस्थान सरकार की नयी गाईड लायन के अनुसार 16 से 30 अप्रैल तक रात्रिकालीन कफ्र्यू सायं 6 बजे से सुबह 6 बजे तक लगाया गया है। जिसके बाद आम आदमी बिना वाजिब कारण के बाहर नहीं निकल रहा है । वहीं व्यावसायिक प्रतिष्ठान भी बंद किये जा रहे हैं 6 बजे बाद भी दुकान खुली होने पर सील की जा रही है । अभी साप्ताहांत कफ्र्यू लगा हुआ है। कफ्र्यू के दौरान शहर के ज्यादातर बाजारों में सामान्य दिनों की तुलना में कम भीड़ रही। हालांकि राज्य सरकार ने आम आदमी को तकलीफ नहीं हो, इस बात को ध्यान में रखते हुए किराने की दुकानें खोलने की छूट दी थी, लेकिन इसके बावजूद कई व्यापारियों ने सावचेती बरतते हुए अपनी दुकानों को नहीं खोला, लेकिन आम आदमियों को किसी किल्लत का सामना नहीं करना पड़ा। शनिवार रात को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत नो उच्चस्तरीय मीटिंग कर हालत की समीक्षा की है। संभव है शीघ्र ही पूरे राजस्थान में या जहाँ ज्यादा पॉजिटिव आ रहें हैं वहां वहां लोकडाउन लगा जाए।
सीएमएचओ डॉ. सुकुमार कश्यप से के अनुसार आज की रिपोर्ट की अभी घोषणा नहीं हुयी है। थार एक्सप्रेस को प्राप्त सूचि में कुल 538 पॉजिटिव केस रिपोर्ट हुए है। आज आये संक्रमित मरीज शहर के हर क्षेत्र व जिले के प्राय: हर गांव से आ रहे हैं। लोग गम्भीरता की स्थिति में ही अस्पताल की तरफ मुंह कर रहे हैं।
कोरोना के प्रथम दौर में हर रोगी अस्पताल की ओर भाग रहा था, वहीं इस बार अधिकांश को होम आइसोलेट किया जा रहा थे । परन्तु भारी संख्या में से इससे अस्पतालों पर भार बढ़ रहा है। अब निजी मैरिज हॉल व होटलों को भी कोरोना सेन्टर बनाने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है।
बीकानेर में वर्ष 2021 में आज रविवार को खबर लिखे जाने तक कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 3175 पॉजिटिव केस आ चुके हैं तथा 16 लोगों मौत हुई है। वर्ष 2021 में शनिवार तक 1960 एक्टिव केस थे। शनिवार के आंकड़ों के अनुसार महज 171 लोग पीबीएम कोविड सेंटर में भर्ती हैं। इनमें गंभीर रूप से पीडि़त को ही अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है। बीकानेर में अबतक 404587 लोगों की जांच हो चुकी है जिनमें 369506 नेगेटिव व 35081 लोग पॉजिटिव आये हैं। एसएआरआई में 19 लोगों नया भर्ती किया गया। खबर लिखे जाने तक 24 लोग भर्ती हैं। एमसीएच ब्लॉक में कुल 116 लोग भर्ती हैं। जिनमें 34आईसीयू में व 82 वार्ड में भर्ती है। इनमें 22 की स्थिति अस्थिर है, इनमे 19 बीआईपीईपी व 3 वेंटिलेटर पर है। डे केयर 402 लोगों का इलाज हो चुका है। अभी 31 लोग डे केयर है। एसएसबी से 4044 लोगों को छुट्टी दी जा चुकी है। आज तक कोविड से मरने वालों की संख्या 440 हो गयी है। आज तक बीकानेर में 31916 लोग पॉजीटिव आ चुके हैं।
आवश्यकता कि बीकानेरवासी सरकारी गाइड लाइन की पालना करें। बीकानेर में कोरोना गाइडलाइन्स की पालना नहीं हो रही है। कोरोना रोगियों का बढ़ता ग्राफ स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का विषय बनता जा रहा है।
RELATED ARTICLES
© Copyright 2019-2025, All Rights Reserved by tharexpressnews | Designed by amoadvisor.com