03 March 2022 12:05 AM
जयपुर, 2 मार्च (थार न्यूज़)। राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की कार का बुधवार को एक्सीडेंट हो गया। राजधानी जयपुर के विद्याधर नगर थाना क्षेत्र में हुए इस हादसे में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे एवं दुर्घटना कारित करने वाली कार चालक को कोई चोट नहीं आयी है।
पुलिस के अनुसार पूर्व सीएम का काफिला बियानी कॉलेज के सामने से आ रहा था। जिसे साइड से टक्कर मार दी गई। जिस कार ने पूर्व सीएम राजे की कार को टक्कर मारी गई उस कार को एक महिला ही ड्राइव कर रही थी। साइड से टक्कर लगने की वजह से किसी प्रकार की दोनों पक्षों को चोट नहीं आई है।
पूर्व सीएम राजे ने बताया कि भगवान का लाख-लाख शुक्र है कि सब सुरक्षित है। किसी को किसी तरह की चोट नहीं आई है। पूर्व सीएम ने अपनी कार से उतरकर युवती से हालचाल पूछा। जवाब में युवती ने कहा कि उसे किसी प्रकार की चोट नहीं लगी है। हादसे के बाद युवती काफी डरी हुई थी। वसुंधरा राजे की कार होने की जानकारी युवती को नहीं थी। लेकिन जैसे टक्कर के बाद पुलिस मौके पर पहुंची उसके बाद वह युवती काफी डर गई थी। दोनों पक्ष पूरी तरह से सुरक्षित है। दुर्घटना के बाद कार चालक महिला ने वसुंधरा राजे से सॉरी कहा। इसके बाद पूर्व सीएम राजे ने उदारता दिखाते हुए महिला से आगे से धीमी रफ्तार में गाड़ी चलाने की बात कही और पुलिस कार्यवाही न करने का आश्वासन दिया।
हालांकि हादसे की सूचना मिलते ही यातायात पुलिस कर्मी भी एक्टिव हो गए एवं विद्याधर पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने महिला कार चालक से पूछताछ की। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
RELATED ARTICLES