29 November 2022 08:49 PM
नई दिल्ली , 29 नवम्बर। गुजरात के जूनागढ़ जिले में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई है। एक की हालत गंभीर है, जिसका सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। दो में से एक मृतक की पहचान रफीक घोघारी के रूप में हुई है।
गुजरात में एक बार फिर जहरीली शराब का तांडव देखने को मिला। शराबबंदी के बावजूद प्रदेश में जहरीला शराब पीने से 2 लोगों की मौत होने का मामला सामने आया है। जूनागढ़ जिले में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से इनकी मौत हुई है। वहीं एक की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसका सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। जूनागढ़ से कांग्रेस विधायक भीखाभाई जोशी ने कहा कि घचीपत समाज के लोगों ने उन्हें बताया कि कल शाम तीन लोगों के बीमार पड़ने के बाद सिविल अस्पताल में कई लोग जमा हो गए थे।
दो की मौत, तीसरे की हालत गंभीर
कांग्रेस विधायक जोशी ने बताया कि स्थानीय लोगों ने बताया कि तीनों लोगों ने बेचैनी की शिकायत की और उल्टी करने लगे, इसलिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया। दो लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं तीसरे व्यक्ति की हालत गंभीर है। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों का कहना है कि मौत का कारण बताना अभी जल्दबाजी होगी, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इसकी पुष्टि होगी।
अवैध शराब पीने के बाद हो गए थे बेहोश
दो में से एक मृतक की पहचान रफीक घोघारी के रूप में हुई है। मृतक के भाई ने स्थानीय मीडिया को बताया कि सोमवार शाम को फोन आया था कि उसका भाई गांधी चौक में कोई केमिकल (अवैध शराब) पीने के बाद बेहोश हो गया है। इसके बाद उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां, डॉक्टर ने रफीक को मृत घोषित कर दिया। उनका आरोप है कि ये मौतें जहरीली शराब की त्रासदी हो सकती हैं।
RELATED ARTICLES