21 June 2022 07:12 PM
बीकानेर , 21 जून | आरएलजी संस्थान द्वारा 24 जून को नि:शुल्क होम्योपैथिक स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण शिविर आयोजित किया जाएगा| आरएलजी संस्थान कार्यालय पवन पुरी साउथ में संजीवनी लैब व डॉ. वाहिद होमियो क्लिनिक के सहयोग से शिविर का आयोजन किया जा रहा है|
डॉ. शाहिन्दा कादरी द्वारा मरीजों का परीक्षण व उपचार के साथ नि:शुल्क दवा वितरण भी किया जाएगा साथ ही इम्यूनिटी बूस्टर की दवा सभी को नि:शुल्क दी जाएगी|
संस्थान की अध्यक्ष डॉ. अर्पिता गुप्ता ने कहा होम्योपैथी एक त्वरित एवं मृदु चिकित्सा पद्धति है यह बीमारी ही नहीं बीमारी के कारणों को जड़ से खत्म करती है इसलिए संस्थान द्वारा 24 तारीख शुक्रवार को सुबह 11:00 से 1:00 के बीच शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें मधुमेह, बीपी , हृदय रोग ,पेट, कब्ज ,पाइल्स ,अपच, कमर जोड़ों के दर्द, गठिया, लिवर, मौसमी बीमारिय व चर्म रोग आदि बीमारियों के उपचार के लिए मरीज अपना नाम उम्र 8946940980 पर पंजीकरण करा सकते हैं| पंजीकृत मरीजों को पैथोलॉजी जांच में भी छूट दी जायेगी |
RELATED ARTICLES
© Copyright 2019-2025, All Rights Reserved by tharexpressnews | Designed by amoadvisor.com