24 February 2021 09:31 PM
दुबई-बीकानेर/फाजा विश्व रैंकिंग तीरंदाजी प्रतियोगिता, दुबई में बुधवार को भारतीय तीरंदाजी कंपाउंड टीम फाइनल में पहुँच गयी ।
भारतीय तीरंदाजी टीम के कोच एवं मेनेजर अनिल जोशी ने दुबई से बताया कि राजस्थान ( बीकानेर ) के श्याम सुन्दर स्वामी जम्मू-कश्मीर के राकेश कुमार एवं महिला टीम में शामिल ज्योति ने फाइनल मैच के लिए जगह बना ली ।
जोशी ने बताया कि भारत की टीम 24 फरवरी 2021 फाजा वर्ल्ड रैंकिंग तीरंदाजी प्रतियोगिता दुबई में आयोजित हो रही है जिसमें भारत के श्यामसुंदर स्वामी व्यक्तिगत इवेंट कंपाउंड में फाइनल में पहुंच गए हैं , टीम प्रशिक्षक जोशी ने बताया कि श्याम सुंदर ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए फाइनल में कब्जा किया श्याम सुंदर का मुकाबला भारत के ही राकेश कुमार से होगा । जोशी ने बताया कि कंपाउंड टीम में एकमात्र महिला ज्योति बालियान भी फाइनल में पहुंच चुकी है 26 फरवरी को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा प्रशिक्षक जोशी ने बताया कि भारतीय कंपाउंड तीरंदाजी टीम 3 सदस्य थे तीनों ही फाइनल में पहुंच गए।
RELATED ARTICLES